IND vs SA Test Series : मुंबई। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा को अगले महीने भारत में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान ‘टर्निंग’ विकेट मिलने की उम्मीद है हालांकि शुभमन गिल की कप्तानी में मेजबान टीम ने संतुलित पिच पर खेलने में रूचि दिखाई है। अतीत में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में भारत ने टर्निग पिच पर खेलने पर जोर दिया है लेकिन गिल ने कहा कि वह ऐसी विकेट पर खेलना चाहते हैं जिनसे बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिले।

अगर ऐसा हुआ तो हमें कोई हैरानी नहीं होगी : बावुमा
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के गत चैम्पियन दक्षिण अफ्रीका को भारत में कोलकाता (14 से 18 नवंबर ) और गुवाहाटी (22 से 26 नवंबर) में दो टेस्ट खेलने हैं । बावुमा ने सीएट क्रिकेट रेटिंग पुरस्कारों के दौरान मीडिया से कहा, भारत में स्पिनरों की मददगार पिच होंगी। अगर ऐसा हुआ तो हमें कोई हैरानी नहीं होगी। आजकल टीमें अपने अनुकूल पिच तैयार कराती हैं , खासकर डब्ल्यूटीसी को देखते हुए। उन्होंने कहा , मेरा अनुभव यही रहा है कि यहां के हालात में भारतीय स्पिनरों की गेंदबाजी और विदेशी स्पिनरों की गेंदबाजी में फर्क होता है। विदेशी स्पिनरों के लिये हालात के अनुरूप ढलने की चुनौती होती है । वे या तो तेज गेंद डालते हैं या सपाट।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होंगे 2 टेस्ट मैच
बावुमा ने कहा कि वह भारत के कठिन दौरे के लिये तैयार हें और 2024 . 25 सत्र में न्यूजीलैंड को 3 . 0 से मिली जीत से प्रेरणा लेंगे। उन्होंने कहा, भारत दौरा कभी आसान नहीं होता। लेकिन न्यूजीलैंड ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह काफी प्रेरणास्पद है । भारत दौरे पर कई टीमों को सफलता नहीं मिली है। मैं केन विलियसन से टिप्स जरूर लूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली अपना काम बखूबी कर चुके हैं और अब गिल की कप्तानी में नयी पीढी पर भारतीय टेस्ट टीम को आगे ले जाने का जिम्मा है।
उन्होंने कहा, नये दौर की शुरूआत हो चुकी है। रोहित और कोहली अपना काम कर चुके हैं। उन्होंने भारत का दबदबा विश्व क्रिकेट में बनाया और मुझे यकीन है कि आगे भी भारत इसी कोशिश में होगा। हमारा काम है कि हम उन्हें दबदबा नहीं बनाने दें।