Monday, November 3, 2025
HomePush NotificationWomen World Cup 2025: 'हम बहुत देर तक दौड़ में थे', हार...

Women World Cup 2025: ‘हम बहुत देर तक दौड़ में थे’, हार के बाद छलका दक्षिण अफ्रीका की कप्तान का दर्द, ‘बस अंत में चूक गए’, टीम के जज्बे की जमकर की तारीफ

Women World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में भारत के हाथों मिली हार के बाद दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट निराश दिखीं। इसके बावजूद उन्होंने अपनी टीम की जुझारूपन और मेहनत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उनकी टीम जीत के बेहद करीब थी, लेकिन आखिरी पलों में चूक गई।

Laura Wolvaardt Statement: महिला विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया और पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी. फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद दक्षिण की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट निराश दिखी. हालांकि उन्होंने इसके बावजूद टीम का हौंसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने अपने पहले खिताब के सपने को पूरा करने के लिए कड़ी टक्कर देने की कोशिश की लेकिन आखिर में जीत से दूर रह गई. जीत के लिए 299 रन का पीछा करते हुए वोल्वार्ड्ट की लगातार दूसरी शतकीय पारी के बावजूद दक्षिण अफ्रीका 246 रन पर आउट हो गया.

वोल्वार्ड्ट ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘हां, मुझे लगा था कि हम बहुत देर तक दौड़ में रहे. मुझे लगता है कि हम उनके साथ बराबरी पर थे. मेरी और (एनेरी) डर्कसन की साझेदारी काफी मजबूत थी.’ वोल्वार्ड्ट और डर्कसन ने छठे विकेट के लिए 61 रन जोड़े थे. डर्कसन 40वें ओवर में जब आउट हुई तब टीम को 90 रन की जरूरत थी. वोल्वार्ड्ट भी हालांकि 42वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गई.

‘मुझे लगा था कि हम इसे अंत तक ले जाएंगे’

दक्षिण अफ्रीका की कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगा था कि हम इसे अंत तक ले जाएंगे. फिर जब हम आखिरी 10 ओवरों में पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, तभी वह आउट हो गई और फिर मैं भी जल्द आउट हो गई. मुझे अब भी लगा था कि क्लो (ट्रायोन) और नाडेस (नाडिन डि क्लार्क) हमें जीत दिला सकते है लेकिन आखिर में लगा कि हमने डि क्लार्क के लिए बहुत ज्यादा काम छोड़ दिया है. वह आखिर में अकेले पड़ गई.’

टीम के जज्बे की तारीफ की

वोल्वार्ड्ट ने विश्व कप में बेहद खराब शुरुआत करने के बाद शानदार वापसी कर फाइनल में पहुंचने पर टीम के जज्बे की तारीफ करते हुए कहा, ‘उस मैच (इंग्लैंड के खिलाफ पहले लीग मैच में 69 रन पर आउट होकर 10 विकेट से हार का सामना) के बाद वापसी करना टीम के लिए वाकई बहुत अच्छा रहा. मुझे लगता है कि एक टीम के तौर पर हम जो लचीलापन दिखा पा रहे हैं वह शानदार रहा. मुझे लगता है कि मैंने कप्तान के तौर पर कोच मंडला माशिम्बी के साथ अच्छा काम किया है. मुझे खुशी है कि हम उन मैचों के बाद टीम को फिर से तैयार कर पाए और फाइनल तक पहुंच पाए.’

व्यक्तिगत प्रदर्शन को लेकर वोल्वार्ड्ट ने कही ये बात

कप्तान वोल्वार्ड्ट ने अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन, खासकर सेमीफाइनल और फाइनल की पारियों के बारे में कहा कि इस टूर्नामेंट में उनके खेल ने काफी सुधार हुआ है. दक्षिण अफ्रीका की कप्तान ने सेमीफाइनल में 169 रन की ऐतिहासिक पारी के बाद भारत के खिलाफ फाइनल में 101 रन का योगदान दिया था. इस टूर्नामेंट में मेरे वनडे क्रिकेट ने काफी प्रगति की है. मैच जीतने के लिए आपको सकारात्मक और आक्रामक होना जरूरी है और मैंने इस टूर्नामेंट में इसे थोड़ा-बहुत आजमाने की कोशिश की है. इसके बावजूद मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट में यह मेरा सबसे अच्छा साल नहीं रहा है.’

‘3 बार लगातार फाइनल में पहुंचने पर गर्व’

उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की टीम वैश्विक टूर्नामेंट के फाइनल में लगातार पहुंच रही है जो टीम की मजबूती को दिखाता है. दक्षिण अफ्रीका 2023 और 2024 में टी20 विश्व कप का उपविजेता रहा और अब उसे वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत से हार का सामना करना पड़ा. एक टीम के रूप में हम ने अच्छा किया है. अब हम वो टीम हैं जो लगातार फाइनल में पहुंच रहे हैं, जबकि पहले यह कभी कभार होता था. इसलिए मुझे सच में गर्व है कि हम लगातार 3 बार फाइनल में पहुंच पाए हैं.’

ये भी पढ़ें: Women World Cup 2025: हरमनप्रीत ने बताया कैसे इंग्लैंड से मिली हार ने टीम को किया मजबूत, भारतीय टीम बनी विश्व चैंपियन

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular