Tuesday, September 9, 2025
HomePush Notificationक्या रूस पर लगेंगे और प्रतिबंध ? अमेरिका व यूरोपीय अधिकारियों के...

क्या रूस पर लगेंगे और प्रतिबंध ? अमेरिका व यूरोपीय अधिकारियों के बीच हुई बैठक, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

अमेरिका और यूरोपीय अधिकारियों ने वॉशिंगटन में बैठक कर रूस पर नए प्रतिबंध और शुल्क लगाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध समाप्त करने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही और इसके लिए यूरोपीय देशों से सहयोग मांगा. मंगलवार को इस विषय पर फिर बैठक होगी।

Donald Trump: रूस पर आर्थिक दबाव बढ़ाने के लिए अमेरिका और यूरोपीय अधिकारियों की सोमवार शाम यहां वित्त विभाग में बैठक हुई, जिसमें रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध और शुल्क लगाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई. इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिकी अधिकारियों ने यूरोपीय नेताओं को अवगत कराया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप युद्ध समाप्त करने के लिए कड़े कदम उठाने को तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें यूरोपीय देशों का पूरा सहयोग चाहिए.

बैठक में किन मुद्दों पर हुई चर्चा

2 घंटे से भी कम समय तक चली इस बैठक में शुल्क से जुड़ी कार्रवाइयों, प्रतिबंधों पर मिलकर काम करने की आवश्यकता और यूरोप में फंसी रूस की सरकारी संपत्तियों के प्रबंधन जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई.‘व्हाइट हाउस’, विदेश विभाग और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि के अधिकारियों ने सोमवार की बैठकों में भाग लिया. यूरोपीय टीम में ऊर्जा, प्रतिबंध, वित्तीय सेवाएं और व्यापार जैसे मामलों पर काम करने वाले अधिकारी शामिल थे. मंगलवार को फिर से बैठक होने वाली है.

ट्रंप कर रहे पुतिन और जेलेंस्की की सीधी बात कराने की कोशिश

बता दें कि यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ सीधी बातचीत के लिए राजी करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि साढ़े तीन साल से जारी युद्ध को समाप्त किया जा सके. ट्रंप ने पिछले माह अलास्का में पुतिन के साथ एक शिखर बैठक भी की थी.

ये भी पढ़ें: Vice President Election : कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति ? फैसला आज, सीपी राधाकृष्णन और बी सुदर्शन रेड्डी के बीच सीधा मुकाबला, जानें आंकड़ों के लिहाज से किसका पलड़ा भारी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular