डेट्रॉयट (अमेरिका), टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने बहुचर्चित रोबोटैक्सी के अनावरण में विलंब की पुष्टि की है.यह बहुचर्चित अनावरण कार्यक्रम 8 अगस्त को होने वाला था.मस्क ने आयोजन की कोई नई तारीख बताए बिना सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि उन्होंने वाहन के आगे के हिस्से के डिजाइन में बदलाव का अनुरोध किया है.
उन्होंने लिखा,”अतिरिक्त समय हमें कुछ अन्य चीजें पेश करने का मौका देता है.‘ब्लूमबर्ग न्यूज’ ने गुरुवार को एक खबर में दावा किया था कि मस्क ने कुछ बदलाव करने की मांग की है जिससे रोबोटैक्सी अनावरण कार्यक्रम अक्टूबर तक के लिए टाल दिया जाएगा.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Tesla ने इंजीनियरिंग टीम को Tesla Robotaxi प्रोटोटाइप के डेवलपमेंट और टेस्टिंग के लिए अधिक समय देने के लिए इसके लॉन्च को अक्टूबर तक टाल दिया है। मूल रूप से 8 अगस्त को लॉन्च की जाने वाली इस सर्विस में देरी के बारे में शुरुआत में Tesla कर्मचारियों को आंतरिक रूप से सूचित किया गया था।