जोधपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आगामी विधानसभा चुनावों में राजस्थान में बहुत करीबी मुकाबला रहने संबंधी टिप्पणी के एक दिन बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि वह राज्य में पार्टी की बड़ी जीत सुनिश्चित करेंगे। गहलोत ने संवाददाताओं से कहा उन्होंने (राहुल गांधी) हमें चुनौती दी है और हम इसे स्वीकार करते हैं। हम उन्हें दिखा देंगे कि पार्टी की जीत में राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से आगे निकल जाएगा।
राहुल ने रविवार को कहा था कि कांग्रेस निश्चित रूप से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीत रही है, संभवत: वह तेलंगाना में भी जीत दर्ज करेगी और राजस्थान में बेहद करीबी मुकाबला हो सकता है और पार्टी को भरोसा है कि वह वहां भी विजयी होगी। राहुल ने पार्टी की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर दिल्ली में एक सम्मेलन में कहा था मैं कहूंगा कि अभी हम संभवत: तेलंगाना जीत रहे हैं, हम निश्चित तौर पर मध्य प्रदेश जीत रहे हैं, हम निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ जीत रहे हैं। राजस्थान में बहुत करीबी मुकाबला है और हमें लगता है कि हम जीत जाएंगे। ऐसा ही लग भी रहा है और वैसे भाजपा भी अंदरखाने में यही कह रही है।
जोधपुर के एक दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान में संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी घोटाले का जिक्र करते हुए परोक्ष रूप से गजेंद्र सिंह शेखावत का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि एक केंद्रीय मंत्री ने घोटाला किया है। गहलोत ने कहा कि इस मामले में उन पर अदालत में मुकदमा चल रहा है और अगर गरीब जमाकर्ताओं को उनका पैसा मिल जाए, तो वह जेल जाने को तैयार हैं। गहलोत ने इससे पहले शेखावत पर घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था। केंद्रीय मंत्री ने आरोपों को खारिज कर दिया था।