Thursday, December 19, 2024
Homeखेल-हेल्थWI Vs BAN: रदरफोर्ड के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, वेस्टइंडीज ने पहले...

WI Vs BAN: रदरफोर्ड के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, वेस्टइंडीज ने पहले वनडे में 5 विकेट से हराया

बासेटेरे (सेंट किट्स एवं नेविस), शेरफेन रदरफोर्ड की 80 गेंदों में 113 रन की तूफानी पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 14 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से हराया.

रदरफोर्ड ने खेली तूफानी पारी

रदरफोर्ड ने 47वें ओवर में सौम्य सरकार की गेंद पर नाहिद राणा को कैच थमाने से पहले अपनी पारी में 8 छक्के और 7 चौके लगाए. वेस्टइंडीज ने उनकी इस पारी की मदद से 295 रन का लक्ष्य 47.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर दिया.

बांग्लादेश ने बनाए थे 294 रन

इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 294 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. उसकी तरफ से कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 101 गेंदों में 74 रन बनाए. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज तनजीद हसन ने 60 रन बनाए जिसमें तीन छक्के और छह चौके शामिल हैं. महमुदुल्लाह ने 44 गेंदों में नाबाद 50 रन और जाकर अली ने 40 गेंदों में 48 रन का योगदान दिया. वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने 51 रन देकर तीन विकेट लिए.

रदरफोर्ड और जस्टिन ग्रीव्स ने टीम को दिलाई जीत

इसके जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर 23 ओवर के बाद 3 विकेट पर 100 रन था. कप्तान शाई होप जब 88 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 86 रन बनाकर मेहदी की गेंद पर आउट हुए तो वेस्टइंडीज का स्कोर 4 विकेट पर 193 रन हो गया. इसके बाद रदरफोर्ड और जस्टिन ग्रीव्स (31 गेंद पर नाबाद 41) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. वहीं दूसरा एकदिवसीय मैच इसी स्थान पर मंगलवार को खेला जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments