Tuesday, September 23, 2025
HomeNational NewsZubin Garg : गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में जुबिन गर्ग के शव का...

Zubin Garg : गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में जुबिन गर्ग के शव का दूसरी बार पोस्टमार्टम क्यों? असम सीएम ने बताई पूरी बात

असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग का गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में दूसरी बार पोस्टमार्टम हुआ। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा व अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। उनका पार्थिव शरीर सरुसजाई स्टेडियम से सोनपौर के कमरकुच स्थित स्थल पर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा। राज्य में शैक्षणिक संस्थान बंद हैं, शुष्क दिवस घोषित है और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।

Zubin Garg : गुवाहाटी। गायक जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर का मंगलवार सुबह गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दूसरी बार पोस्टमार्टम किया गया। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सुबह सरुसजाई स्थित अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का दौरा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाने से पहले गायक को श्रद्धांजलि दी।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, प्रिय जुबिन की अंतिम यात्रा शुरू होने में कुछ ही घंटे शेष हैं। कुछ देर पहले मैंने सरुसजाई स्टेडियम में उनके शुभचिंतकों के साथ श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, पिछले दो दिन इस बात के गवाह थे कि लोग उनसे कितना प्यार करते हैं। अब कोई दूसरा जुबिन नहीं होगा।

पोस्टमार्टम के बाद गर्ग के पार्थिव शरीर को स्टेडियम वापस लाया गया, जहां से उसे गुवाहाटी के बाहरी इलाके सोनपौर के कमरकुच स्थित अंतिम संस्कार स्थल ले जाया जाएगा। स्टेडियम के द्वार आधी रात को बंद कर दिए गए। इसी स्टेडियम में रविवार से उनका पार्थिव शरीर रखा हुआ था। इस मशहूर हस्ती के सम्मान में राज्य भर में शैक्षणिक संस्थान बंद हैं, जबकि सरकारी कार्यालय केवल कामरूप (मेट्रो) जिले में बंद हैं।

राजकीय सम्मान के साथ होगा जुबिन गर्ग

राज्य भर में कई जगहों पर विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं ताकि प्रशंसक गर्ग की अंतिम यात्रा देख सकें। गर्ग का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा। कमरकुची स्थित अंतिम संस्कार स्थल पर वाहन से ताबूत उतारने के बाद पुलिसकर्मी उसे कंधा देंगे। राज्य ने शुष्क दिवस घोषित किया है, जबकि मेघालय सरकार ने भी कहा है कि जिस रास्ते से जुबिन का पार्थिव शरीर गुजरेगा उस रास्ते पर सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू अंतिम संस्कार में केंद्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुख्यमंत्री के अलावा राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आशुतोष कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी, विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया और अखिल असम छात्र संघ (आसू) के प्रतिनिधि अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।

हिमंत बिस्व सरमा

मुख्यमंत्री हिमंत सरमा ने कहा कि यह (दूसरा पोस्टमॉर्टम) जनता की मांग नहीं, बल्कि कुछ अतिवादी तत्वों की मांग है, और हमने उनकी पत्नी की सहमति से इसे कराने का फैसला किया है। उन्होंने आगे कहा कि हम ज़ुबीन को लेकर कोई विवाद पैदा नहीं करना चाहते, इसलिए यह फैसला लिया गया।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular