Arijit Singh Retirement: बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और सफल गायकों में से एक अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग न करने का ऐलान किया है. उनके इस अनाउंसमेंट से अर्जित को चाहने वाले उनके फैंस हैरान हैं. सभी के मन में एक ही सवाल है कि आखिर अरिजीत ने अचानक ये फैसला क्यों लिया ? चलिए आपको फैसले के पीछे की असल वजह बताते हैं.
अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग को क्यों कहा अलविदा ?
इस साल अरिजीत सिंह के पास कई प्रोजेक्ट्स की कतार थी, लेकिन अब उन्होंने किसी भी नए प्रोजेक्ट पर काम न करने का फैसला किया है। इस फैसले की आधिकारिक घोषणा उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए की। पहले उन्होंने अपने निजी एक्स (X) अकाउंट पर और फिर इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर बताया कि वह अब प्लेबैक सिंगिंग नहीं करेंगे। इसके बाद एक नए ट्वीट में अरिजीत सिंह ने इस अचानक लिए गए फैसले की वजह भी स्पष्ट की।
सोशल मीडिया पर खुद ही बता दी वजह
अरिजीत ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने प्लेबैक सिंगिंग करियर से संन्यास की वजह पर बात करते हुए लिखा- ‘इसके पीछे कोई एक वजह नहीं, बल्कि कई कारण हैं और मैं काफी समय से इस दिशा में सोच रहा था। आखिरकार अब मैंने सही हिम्मत जुटाई। एक वजह बहुत सीधी है—मुझे जल्दी बोरियत होने लगती है. इसलिए मैं स्टेज पर वही गाने अलग-अलग अरेंजमेंट में गाता रहता हूं, लेकिन अब उससे भी ऊब गया हूं। मुझे जीने के लिए कुछ और म्यूजिक करने की जरूरत है। ‘एक और वजह यह है कि मैं किसी सिंगर के सामने आने और मुझे असली मोटिवेशन देने के लिए एक्साइटेड हूं’

आशिकी 2 के गाने दिलाई जबरदस्त सफलता
अरिजीत ने 2005 में रियलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’ में एक प्रतियोगी के रूप में हिस्सा लिया और 2011 में इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म ‘मर्डर 2’ के गीत ‘फिर मोहब्बत’ से पार्श्व गायक के रूप में डेब्यू किया। वर्ष 2013 में ‘आशिकी 2’ के ‘तुम ही हो’ गाने से उन्हें जबरदस्त सफलता मिली। इस गाने की सफलता ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया।
इसके बाद, अरिजीत के ‘चन्ना मेरेया’, ‘अगर तुम साथ हो’, ‘राबता’, ‘केसरिया’, ‘गेरुआ’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘चलेया’ जैसे कई हिट गाने दिए. अरिजीत ने हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम और मराठी सहित कई भारतीय भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए और प्रमुख संगीतकारों एवं फिल्म निर्माताओं के साथ काम किया।




