उदयपुर । देश राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हेलीकॉप्टर को उदयपुर से सीकर जाने की अनुमति नहीं दी। इस कारण गहलोत का सीकर कार्यक्रम रद्द हो गया। गहलोत ने स्वयं सोशल मीडिया मंच एक्स पर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने लिखा आज बाबा श्री खींवादास जी महाराज की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में सांगलिया पीठ, सीकर जाने का कार्यक्रम था परन्तु जी20 की बैठक के कारण गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने एयरस्पेस में उदयपुर से सीकर हेलीकॉप्टर से जाने की अनुमति नहीं दी जिसके कारण आज सांगलिया पीठ नहीं पहुंच पा रहा हूं।
उन्होंने लिखा सांगलिया पीठ के पीठाधीश्वर श्री ओम दास महाराज से फोन पर बात कर जानकारी दी। मैं जल्द ही सांगलिया पीठ आशीर्वाद लेने आऊंगा।
जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में किया गया है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत विकासशील और विकसित देशों के अन्य नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।