WHO Alert On Cough Syrups: भारत में जहरीले कफ सिरप के कारण 20 से ज्यादा बच्चों की मौत बाद WHO ने 3 फार्मा कंपनियों को चेतावनी जारी की है. उनके 3 कफ सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही यह भी कहा है कि अगर ये कफ सिरप कहीं भी दिखाई दें, तो वे तुरंत जानकारी दें. जिन 3 सिरप को लेकर WHO ने अलर्ट जारी किया है. इन सिरप में डाइ-एथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) की मात्रा स्वीकार्य सीमा से अधिक पाई गई है.
WHO का यह अलर्ट उस समय आया जब उसने भारत के सर्वोच्च औषधि नियामक, केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) से यह जानकारी मांगी थी कि क्या दूषित दवाइयां दूसरे देशों को निर्यात की गई थीं. भारत की तरफ से WHO को बताया गया कि ये दवाइयां निर्यात के लिए नहीं थीं और इनके अवैध निर्यात का कोई सबूत नहीं मिला है.
WHO ने 3 कफ सिरप को घोषित किया जानलेवा
WHO की तरफ से जारी अलर्ट में कहा गया है कि 8 अक्टूबर को, CDSCO ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को कम से कम 3 खांसी की दवाओं में डायथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) पाया गया है. 3 जहरीले सिरप में तमिलनाडु स्थित Sresen Pharmaceutical का coldrif भी शामिल है, जिसमें 48.6 प्रतिशत DEG पाया गया. जबकि सिरप में केवल 0.1 प्रतिशत DEG की अनुमति है क्योंकि यह मनुष्यों के लिए विषाक्त हो सकता है. अन्य 2 में गुजरात की Rednex Pharmaceutical का रेस्पिफ्रेश शामिल है, जिसमें 1.3 प्रतिशत डीईजी पाया गया, और शेप फार्मा का रीलाइफ सिरप, जिसमें 0.6 प्रतिशत DEG मिला.
कंपनियों के उत्पादन पर रोक, लाइसेंस निलंबित
CDSCO ने पुष्टि की है कि संबंधित राज्य प्राधिकरणों ने तुरंत इन कंपनियों के उत्पादन पर रोक लगा दी है और उत्पाद लाइसेंस भी निलंबित कर दिए गए हैं. साथ ही दूषित उत्पादों को बाजार से वापस मंगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.