Nepal PM: नेपाल में Gen-Z ने अंतरिम सरकार के नए प्रधानमंत्री के रूप में पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नाम का ऐलान किया है. सुशीला कार्की ने भी इस पद को संभालने के लिए सहमति दे दी है. उनका भारत से भी संबंध है. दरअसल, कार्की ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी( BHU) से राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की थी.
नेपाल की अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए अपना नाम प्रस्तावित होने पर पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने कहा है कि वह राष्ट्रहित में काम करने के लिए तैयार हैं. 71 वर्षीय कार्की ने बताया कि नेपाली युवाओं, खासकर Gen-Z पीढ़ी ने उन पर जो भरोसा जताया है, उससे वह अभिभूत हैं. उन्होंने कहा-
“जेन-जी समूह ने मुझ पर थोड़े समय के लिए सरकार का नेतृत्व करने का भरोसा जताया है. यदि राष्ट्रहित की बात आती है, तो मैं काम करने के लिए तैयार हूं.’
कौन हैं सुशीला कार्की ?
सुशीला कार्की एक वरिष्ठ नेपाली न्यायविद हैं और नेपाल सुप्रीम कोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं. वह इस पद पर पहुंचने वाली अब तक की एकमात्र महिला हैं. कार्की ने 11 जुलाई 2016 को नेपाल के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाला था. उनकी शिक्षा-दीक्षा भारत और नेपाल, दोनों जगह हुई. उन्होंने 1975 में वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की. इसके बाद 1978 में त्रिभुवन विश्वविद्यालय, नेपाल से कानून में स्नातक किया. कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद 1979 में विराटनगर से उन्होंने अपनी वकालत की शुरुआत की. सुशीला कार्की के पति नेपाली कांग्रेस के प्रमुख नेता दुर्गा प्रसाद सुबेदी हैं. सुबेदी से उनकी मुलाकात पढ़ाई के दौरान बनारस में हुई थी.
सुशीला कार्की को लेकर क्या बोले प्रदर्शनकारी
नेपाल में एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “देश चलाना आसान नहीं है, इसलिए हमें ऐसे व्यक्ति की ज़रूरत है जिसके पास काफ़ी अनुभव हो. नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की (देश की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में) ही एकमात्र अच्छा विकल्प हैं. कम से कम उन्हें देश चलाना और सब कुछ प्रबंधित करना तो आता है.”
#WATCH काठमांडू, नेपाल | एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "…देश चलाना आसान नहीं है, इसलिए हमें ऐसे व्यक्ति की ज़रूरत है जिसके पास काफ़ी अनुभव हो। नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की (देश की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में) ही एकमात्र अच्छा विकल्प हैं। कम से कम उन्हें देश चलाना… pic.twitter.com/NdldwE49HI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs UAE: भारत ने एशिया कप का किया विजयी आगाज, UAE को 9 विकेट से रौंदा, कुलदीप यादव ने की शानदार गेंदबाजी