Friday, October 24, 2025
HomePush NotificationRussia Oil Purchase: 'ट्रंप के कहने पर रूसी तेल खरीद में कटौती...

Russia Oil Purchase: ‘ट्रंप के कहने पर रूसी तेल खरीद में कटौती कर रहा भारत’, व्हाइट हाउस का दावा, चीन को लेकर भी बताई बड़ी बात

Russia Oil Purchase: व्हाइट हाउस ने दावा किया कि भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुरोध पर रूस से तेल आयात कम करना शुरू किया है। प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने कहा कि यह कदम रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच मॉस्को के राजस्व स्रोतों को सीमित करने की अमेरिकी रणनीति का हिस्सा है।

Russia Oil Purchase: व्हाइट हाउस ने दावा किया है कि भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुरोध पर रूस से तेल आयात को कम करना शुरू कर दिया है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘अगर आप रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों को देखें, तो वे काफी सख्त हैं.’ उनका इशारा रूस की 2 सबसे बड़ी तेल कंपनियों रोसनेफ्ट और लुकोइल पर बुधवार को लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों की ओर था. ये प्रतिबंध रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच मॉस्को के प्रमुख राजस्व स्रोतों को सीमित करने के प्रयास का हिस्सा हैं.

लेविट ने कहा, ‘मैंने कुछ अंतरराष्ट्रीय खबरें देखी हैं जिनमें कहा गया है कि चीन रूस से तेल की खरीद घटा रहा है; हमें पता है कि भारत ने भी राष्ट्रपति के अनुरोध पर ऐसा किया है. उन्होंने बताया कि वॉशिंगटन ने अपने यूरोपीय सहयोगियों से भी रूसी तेल आयात घटाने का आग्रह किया है, जिसे उन्होंने मॉस्को के युद्ध-वित्तपोषण चैनलों के खिलाफ एक पूर्ण दबाव अभियान बताया.

रूसी तेल को लेकर अमेरिका लगातार कर रहा दावा

अमेरिकी प्रशासन पिछले कुछ दिनों से दावा कर रहा है कि भारत ने रूस से तेल आयात में उल्लेखनीय कमी लाने का आश्वासन दिया है. भारत हालांकि लगातार यह कहता रहा है कि उसकी ऊर्जा नीति उसके राष्ट्रीय हितों द्वारा निर्देशित होती है विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने के लिए कि उसके उपभोक्ताओं को सस्ती और सुरक्षित ऊर्जा आपूर्ति मिले. अमेरिका का कहना है कि रूस से कच्चा तेल खरीदकर भारत, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन युद्ध के लिए आर्थिक सहायता दे रहा है.

भारत-अमेरिका रिश्तों में तनाव

भारत और अमेरिका के बीच बीच संबंध हाल के दिनों में तनावपूर्ण हो गए हैं, खासकर तब जब ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर शुल्क दोगुना, 50 प्रतिशत तक कर दिया, जिसमें रूस से तेल खरीदने पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क भी शामिल है. भारत ने इस अमेरिकी कार्रवाई को अनुचित, अन्यायपूर्ण और अविवेकी बताया है.

ट्रंप ने पहले ही दिया था रूस के खिलाफ कार्रवाई का संकेत: लेविट

लेविट ने कहा कि ट्रंप ने पहले ही संकेत दिया था कि वह रूस के खिलाफ उचित और आवश्यक समय आने पर कार्रवाई करेंगे और कल वही दिन था. उन्होंने कहा कि ट्रंप काफी समय से पुतिन के प्रति नाराज़गी व्यक्त करते रहे हैं क्योंकि पुतिन शांति समझौते की दिशा में पर्याप्त रुचि या पहल नहीं दिखा रहे थे.

बता दें कि ट्रंप और पुतिन की इस वर्ष के अंत में हंगरी में बैठक प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. लेविट ने कहा कि दोनों नेताओं की बैठक पूरी तरह से टली नहीं है और भविष्य में किसी समय फिर हो सकती है.’

ये भी पढ़ें: Delhi Terrorist Arrest: दिल्ली को दहलाने की बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, ISIS के 2 आतंकवादी गिफ्तार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular