Friday, July 11, 2025
HomePush NotificationGurugram Tennis player Murder: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के समय...

Gurugram Tennis player Murder: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के समय कहां थी मां ? पुलिस के सवाल का चाचा ने दिया जवाब

Radhika Yadav Murder Case: हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस की पूछताछ में यह सवाल उठा कि घटना के समय राधिका की मां मंजू यादव कहां थीं। इस पर राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने जानकारी दी कि घटना के वक्त मंजू यादव घर की पहली मंजिल पर ही थीं, जहां राधिका को गोली मारी गई।

Radhika Murder Case: हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता ने तीन गोलिया मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद हर कोई हैरान है, सभी के मन में यह सवाल है कि आखिर एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या क्यों की. जिसको उसने इतने लाड प्यार से पाल पोसकर बड़ा किया. पुलिस ने पिता दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है, जिसमें यह भी शामिल है कि घटना के समय उनकी मां क्या कर रही थीं.

घटना के समय कहां थी राधिका की मां ?

राधिका के चाचा कुलदीप यादव की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, घटना के समय राधिका की मां मंजू यादव मकान की पहली मंजिल पर ही मौजूद थीं. कुलदीप यादव ने कहा कि दीपक, उनकी पत्नी मंजू और बेटी राधिका सेक्टर 57 स्थित मकान की पहली मंजिल पर जबकि वह (कुलदीप) अपने परिवार के साथ ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं. गुरुवार सुबह लगभग 10:30 बजे, उन्होंने अचानक एक ‘तेज आवाज’ सुनी और पहली मंजिल पर पहुंचे. ‘मैंने अपनी भतीजी राधिका को रसोई में खून से लथपथ देखा और रिवॉल्वर ड्राइंग रूम में मिली. मेरा बेटा पीयूष यादव भी दौड़ता हुआ पहली मंजिल पर पहुंचा. हम दोनों राधिका को उठाकर अपनी कार में सेक्टर 56 में स्थित एशिया मैरिंगो अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.’इससे पहले, पुलिस ने बताया था कि घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई जब राधिका पहली मंजिल पर रसोई में खाना बना रही थी.

पहले बताया गया था राधिका ग्राउंड फ्लोर पर थी

कुलदीप यादव ने बताया कि घटना के समय घर की पहली मंजिल पर केवल दीपक, उसकी पत्नी और बेटी ही थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना के समय दीपक का बेटा धीरज वहां मौजूद नहीं था और यह बात प्राथमिकी में दर्ज है. पुलिस के अनुसार, दीपक ने कम से कम 5 गोलियां चलाईं, जिनमें से 3 राधिका की पीठ में लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पहले कहा गया था कि राधिका की मां ग्राउंड फ्लोर पर थीं और गोलियों की आवाज़ सुनकर ऊपर की ओर दौड़ीं. उनके अनुसार, गोलियों की आवाज प्रेशर कुकर के फटने जैसी थी.

टेनिस खिलाड़ी के चाचा कुलदीप ने पुलिस से कहा, ‘मेरी भतीजी एक बहुत अच्छी टेनिस खिलाड़ी थी और उसने कई ट्रॉफियां जीती थीं. मेरी समझ नहीं आ रहा कि उसकी हत्या क्यों की गई ? मेरे भाई के पास लाइसेंस वाली .32 बोर की रिवॉल्वर है. वह वहीं पड़ी थी.’

राधिका के टेनिस अकादमी चलाने से नाराज थे पिता

सूत्रों के अनुसार, दीपक यादव ने कबूल किया है कि उसने राधिका पर गोली चलाई क्योंकि उसे अक्सर उसकी कमाई पर निर्भर रहने के लिए ताना मारा जाता था. हालांकि, पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में दावा किया कि राधिका द्वारा संचालित टेनिस अकादमी ही पिता और बेटी के बीच विवाद का कारण थी. गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप सिंह ने कहा, ‘राधिका एक टेनिस अकादमी चलाती थीं और उनके पिता इससे खुश नहीं थे.’

इंदौर और कुआलालंपुर में खेले थे टूर्नामेंट

अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ की वेबसाइट के अनुसार, राधिका यादव ने इस साल की शुरुआत में इंदौर और कुआलालंपुर में टूर्नामेंट खेले थे, लेकिन ये क्वालीफाइंग प्रतियोगिताएं थीं, मुख्य प्रतिस्पर्धा नहीं थीं. राधिका यादव पिछले साल एक संगीत वीडियो में नजर आई थीं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है कि इस संगीत वीडियो की वजह से घर में तनाव पैदा हुआ हो, इसलिए वह इस पहलू की भी जांच करेंगे.

इसे भी पढ़ें: ‘Operation Sindoor के दौरान भारत का कोई नुकसान नहीं हुआ’ NSA अजीत डोभाल बोले, ‘विदेशी मीडिया ने फैलाई झूठी खबरें’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular