भरतपुर। भरतपुर के वैर थाना अधिकारी प्रेम सिंह भास्कर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वजह जान कर आप चौंक जाएंगे। थाना अधिकारी प्रेम सिंह भास्कर को राजनैतिक गतिविधियों में शामिल होने की वजह से लाइन हाजिर कर दिया गया है। आपको बता दें वैर थाना अधिकारी प्रेम सिंह भास्कर ने खुद को धौलपुर के बसेड़ी से BJP से संभावित प्रत्याशी बताते हुए बैनर छपवाए थे। जैसे ही इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को लगी तो तुरंत प्रभाव से वैर थाना अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया गया।
इस मामले पर SP मृदुल कच्छावा ने कहा कि वैर थाना अधिकारी प्रेम सिंह भास्कर के कुछ राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने के तथ्य सामने आए थे। उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी तरफ SHO प्रेम सिंह भास्कर ने सेवानिवृति का लेटर भेजते हुए लिखा है कि मुझे पुलिस विभाग में सेवा देते हुए 34 साल हो चुके हैं। मैं अब बुजुर्ग हो गया हूं। इसलिए परिवार और समाज में रहकर समाज सेवा करना चाहता हूं। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी को नियमानुसार VRS प्रदान करने की कृपा करें।
दरअसल वैर थाना अधिकारी भास्कर धौलपुर जिले में मानिया थाना इलाके के कुसेड़ा गांव के रहने वाले हैं। अब वो धौलपुर के GT रोड़ के जगजीवन नगर में रह रहे हैं। बता दें अब भास्कर धौलपुर की बसेड़ी विधानसभा से BJP की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने BJP के संभावित उम्मीदवार के रूप में अपने जीवन और अपने परिवार के राजनीतिक विवरण के साथ बैनर छपवाया। जिसमें उन्होंने राजस्थान पुलिस की वर्दी के साथ फोटो लगाया। प्रेम सिंह भास्कर जिले के 6 थानों पर तैनात रह चुके हैं। प्रेम सिंह भास्कर कई बार निलंबित हो चुके हैं।