Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तरप्रदेश (UP)Rinku Priya Wedding: रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की कब...

Rinku Priya Wedding: रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की कब और कहां होगी शादी ? तूफानी सरोज ने दी जानकारी

Rinku Priya wedding: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं. प्रिया के पिता और केराकट से सपा विधायक तूफानी सरोज ने बताया कि उनके परिवार ने अलीगढ़ में रिंकू के पिता से दोनों के विवाह के बारे में बात की है और दोनों पक्ष इसके लिए राजी हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई सगाई या रोका नहीं हुआ है.

रिंकू और प्रिया की कैसे हुई थी मुलाकात ?

तूफानी सरोज ने कहा कि उनकी बेटी और रिंकू की मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई जिसके पिता भी क्रिकेटर हैं. उन्होंने कहा, ”रिंकू और प्रिया एक दूसरे को साल भर से अधिक समय से जानते हैं. दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं लेकिन विवाह के लिए परिजनों की रजामंदी जरूरी थी. दोनों परिवार इस शादी के लिये राजी हैं.”

कब होगी सगाई और शादी ?

उन्होंने बताया कि संसद सत्र खत्म होने के बाद सगाई और शादी की तारीख तय की जाएगी. सगाई लखनऊ में होगी. रिंकू 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलेंगे जिसके बाद वह IPL भी खेलेंगे.

वाराणसी की रहने वाली हैं प्रिया सरोज

सूत्रों के अनुसार दोनों परिवार अलीगढ़ की ओजोन सिटी में रिंकू के घर पर मिले और शगुन तथा तोहफों के आदान प्रदान से रिश्ता पक्का किया. प्रिया सरोज वाराणसी की रहने वाली है और लंबे समय से सपा से जुड़ी हैं. वह जौनपुर जिले की मछलीशहर सीट से पिछले साल लोकसभा चुनाव जीतीं. सुप्रीम कोर्ट की पूर्व वकील प्रिया ने 2022 विधानसभा चुनाव में अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार भी किया था. दिल्ली यूनिवर्सिटी से कला स्नातक प्रिया ने नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से कानून में डिग्री ली.

इस खबर को भी पढ़ें:Coal India MT Recruitment 2025: कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी के 434 पदों पर निकली वैकेंसी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular