कोटा। रविवार को राजस्थान की शिक्षा नगरी कहे जाने वाले कोटा में 2 छात्रों ने अपनी जीवन लील समाप्त कर ली. साल के शुरुआती 8 महीनों के अंदर कोटा में सुसाइड करने वालों की संख्या 22 हो गई. मात्र चार घंटे के अंतराल खुदकुशी करने वाले दोनों छात्रों में से एक महाराष्ट्र के लातूर का निवासी आविष्कार संभाजी कासले था. संभाजी ने रविवार को दोपहर 3:09 बजे कोचिंग इंस्टीट्यूट की छठी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया. लातूर निवासी संभाजी ने सुसाइड से कुछ मिनट पहले ही कोचिंग संस्थान की तीसरी मंजिल पर एक परीक्षा दी थी. संभाजी 3 साल से कोटा के तलवंडी इलाके में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. इस घटना के 4 घंटे बाद नीट की ही तैयारी कर रहे आदर्श राज ने शाम करीब सात बजे अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आदर्श राज बिहार का रहने वाला था. आदर्श राज रविवार को एग्जाम देने के बाद वह घर आया था.
कोटा जिला कलेक्टर ने लगाई परीक्षाओं पर 2 महीने तक रोक
जिला कलेक्टर ने सुसाइड मामलों पर लगाम लगाने के लिए एख बड़ा फैसला लेते हुए जिले के सभी कोचिंग सेंटर में टेस्ट-परीक्षाओं पर दो महीने तक रोक दी. इस संबंध में जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने पत्र जारी करते हुए कहा कि कोटा में संचालित सभी कोचिंग संस्थानों पर प्रभावी नियंत्रण और इनमें अध्ययनरत विद्यार्थियों को मानसिक सम्बलन व सुरक्षा प्रदान करने के लिए आगामी 2 महीने तक कोचिंग में होने वाले टेस्ट-परीक्षाओं पर रोक लगाई जाती है. कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के लिए कोचिंग संचालकों को एक वीक ऑफ का निर्देश दिया हुआ है। अब वह अपनी सुविधानुसार संडे को या किसी भी दिन रख सकते हैं.
पूर्व सैन्य सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट को IIT कोटा के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का चेयरमैन बनाया
भारतीय सेना के सेवानिवृत सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट को कोटा के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIT) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का चेयरमैन बनाया गया है. 25 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अनिल भट्ट को तीन साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल भट्ट जून 2017 में भारत और चीन के बीच हुए डोकलाम विवाद के दौरान चर्चाओं में आए थे. इस विवाद के दौरान जनरल अनिल भट्ट ने मिलिट्री ऑपरेशंस के डायरेक्टर जनरल का पद संभाला था. बाद में अनिल भट्ट ने श्रीनगर स्थित चिनार कॉर्प्स के कमांडिंग अधिकारी का पद भी संभाला. फिलहाल वे इंडियन स्पेस एसोसिएशन के डायरेक्टर जनरल हैं.