Sunday, December 22, 2024
Homeताजा खबरPM मोदी के लिए यह क्या बोल गए ओवैसी, देखें VIDEO…

PM मोदी के लिए यह क्या बोल गए ओवैसी, देखें VIDEO…

हैदराबाद। इजराइल-फलस्तीन संघर्ष के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फलस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने की अपील करते हुए कहा है कि फलस्तीन मुद्दा केवल मुसलमानों का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह मानवीय मुद्दा है और यह उन सभी से जुड़ा मामला है जो इंसाफ चाहते हैं।

हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने शनिवार रात को यहां एक जनसभा के दौरान मीडिया में प्रकाशित खबरों का हवाला देते हुए कहा कि जालिम इजराइली सरकार ने पिछले 6 दिनों में गाजा पर 6000 बम बरसाये हैं, जिसके कारण बच्चों और महिलाओं समेत 1500 से अधिक फलस्तीनी मारे गये और कई हजार घायल हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गाजा में जो कुछ हो रहा है वह जातीय संहार है। इजराइल युद्ध अपराध कर रहा है और भारत सरकार और देश को उसकी निंदा करनी चाहिए। ओवैसी ने कहा कि वह फलस्तीन के साथ खड़े हैं और ऐसा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि गाजा के 21 लाख गरीब लोगों में 10 लाख बेघर हो गये हैं।

ओवैसी ने आरोप लगाया कि जालिम इजराइली सरकार चाहती है कि गाजा से सभी लोगों को निकाल दिया जाए और मानवाधिकार की बात करने वाली दुनिया आज चुप्पी साधी हुई है। उन्होंने कहा कि 70 साल से इजराइल कब्जा करने वाला और फलस्तीन कब्जे का शिकार रहा है। आप कब्जा नहीं देख सकते, आप क्रूरता नहीं देख सकते ….जो भी हिंसा करता है, हम उसकी निंदा करते हैं। यह फलस्तीनी लोगों का जातीय संहार है। गाजा के लोगों पर बेरहमी की जा रही है। अमेरिका, ब्रिटेन यूरोप आज मूकदर्शक बने हुए हैं।

ओवैसी ने कहा हम अपने प्रधानमंत्री से कहना चाहेंगे…मोदी गाजा में फलस्तीनियों पर किये जा रहे अत्याचार को रुकवाइए, फलस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता दिखाइए। इक्कीस लाख लोगों में 10 लाख लोग बेघर हो गये हैं। (इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन) नेतान्याहू दैत्य हैं, वह युद्ध अपराधी हैं। मकानों को जमींदोज किया जा रहा है, 6000 बमों का इस्तेमाल किया गया। हम भारतीय प्रधानमंत्री को याद दिलाना चाहेंगे कि महात्मा गांधी ने क्या कहा था। गांधी ने कहा था कि फलस्तीन अरबों का है। फलस्तीन अरबों की भूमि है। यह निराशाजनक है कि हमारी सरकार चुप है। यदि हमें महाशक्ति और मतदान के अधिकार के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य बनना है तो हमारी सरकार और हमारे देश को इजराइल के युद्ध अपराध की निंदा करनी ही होगी। फलस्तीनियों की मदद कीजिए, जिन्हें गाजा से निकाला जा रहा है।

ओवैसी ने कहा कि हमारे देश में एक बाबा मुख्यमंत्री ने कहा कि फलस्तीन का नाम लेने वालों पर मामला दर्ज करो। मुख्यमंत्री सुन लीजिए, मैं अपने तिरंगे के साथ फलस्तीन का झंडा लहरा रहा हूं। मैं फलस्तीन के साथ खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा। फलस्तीन मुद्दा केवल मुसलमानों का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह मानवीय मुद्दा है।

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments