Sunday, September 29, 2024
HomeT20 World CupUSA Vs WI,T20 World Cup 2024: सुपर 8 के मुकाबले में वेस्टइंडीज...

USA Vs WI,T20 World Cup 2024: सुपर 8 के मुकाबले में वेस्टइंडीज ने अमेरिका को 9 विकेट से दी शिकस्त,होप ने खेली धमाकेदार पारी,मैच में टूटे कई रिकॉर्ड

ब्रिजटाउन,रोस्टन चेज और आंद्रे रसेल की शानदार गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज शाई होप की धमाकेदार पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने अपने सह मेजबान अमेरिका को 55 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप में अपनी उम्मीदों को पंख लगाए.सुपर 8 के ग्रुप 2 के अपने पहले मैच में इंग्लैंड से हारने वाले वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में सब कुछ सकारात्मक रहा.उसने पहले टॉस जीता और फिर अमेरिका की पूरी टीम को 19.5 ओवर में 128 रन पर आउट कर दिया.जॉनसन चार्ल्स 14 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन होप और निकोलस पूरन ने दूसरे विकेट के लिए केवल 23 गेंद पर 63 रन जोड़कर टीम को बड़ी जीत दिलाई.

वेस्टइंडीज ऐसे पहुंच सकता सेमीफाइनल में

वेस्टइंडीज ने इसके बाद होप की 39 गेंद पर खेली गई नाबाद 82 रन की पारी की मदद से केवल 10.5 ओवर में 1 विकेट पर 130 रन बनाकर अपने नेट रन रेट में बहुत सुधार किया.होप ने अपनी पारी में 4 चौके और 8 छक्के लगाए.वेस्टइंडीज को अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका को हराना होगा.इंग्लैंड अगर अपने अगले मैच में अमेरिका को हरा देता है तब भी वेस्टइंडीज आगे बढ़ सकता है क्योंकि अभी उसका नेट रन रेट दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड से बेहतर है.

पूरन ने बनाया नया रिकॉर्ड

पूरन ने 12 गेंद पर नाबाद 27 रन बनाए जिसमें 3 छक्के और 1 चौका शामिल है.वह इस टूर्नामेंट में अभी तक 17 छक्के लगा चुके हैं जो किसी एक टी20 विश्व कप में नया रिकॉर्ड है.पूरन ने वेस्टइंडीज के अपने पूर्व साथी क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2012 में 16 छक्के लगाए थे.

होप ने शुरू से आक्रामक बल्लेबाजी की

होप ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया और चार्ल्स के साथ 1 विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की.उन्होंने छक्के लगाने के अपने कौशल का खुलकर प्रदर्शन किया और अपनी पारी के दौरान मिलिंद कुमार पर लगातार 3 छक्के भी लगाए.होप ने विजयी छक्का लगाकर वेस्टइंडीज को लक्ष्य तक पहुंचाया.

कैसी रही अमेरिका की पारी

इससे पहले अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद स्टीवन टेलर (02) का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन इसके बाद एंड्रियास गौस (29) और नीतीश कुमार (20) ने दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटके से उबारा.चेज (19 रन देकर 3 विकेट) ने बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए अमेरिका की पारी लड़खड़ा दी जिसने 37 रन के अंदर 5 विकेट गंवाए.चेज ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया.रसेल ने 31 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्होंने टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक विकेट (27) लेने के ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की.

अमेरिका के लिए मिलिंद कुमार (19) और शैडली वान शाल्कविक (18) ने कुछ देर तक संघर्ष किया जबकि अली खान (नाबाद 14) ने आखिर में एक चौका और छक्का लगाया लेकिन वह वेस्टइंडीज को बड़ा लक्ष्य नहीं दे पाए.वेस्टइंडीज की तरफ से चेज और रसेल के अलावा अलजारी जोसेफ ने 31 रन देकर दो और गुडाकेश मोती ने 14 रन देकर एक विकेट लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments