Sunday, October 12, 2025
HomePush NotificationIND vs AUS: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडेन सील्स ने दूसरे टेस्ट...

IND vs AUS: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडेन सील्स ने दूसरे टेस्ट में की ऐसी हरकत, ICC ने ठोका मोटा जुर्माना, एक डिमेरिट अंक भी लगाया

IND vs AUS 2nd Test: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडेन सील्स को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ICC आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सजा मिली है। ICC ने सील्स पर मैच फीस का 25% जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया है।

Jayden Seales Fined: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडेन सील्स पर जुर्माना लगाया गया है. ICC ने भारत के खिलाफ खेल जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन उन्हें लेवल 1 आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया है. जिसके बाद मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. साथ ही उन्हें एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है.

ICC ने क्यों लगाया जुर्माना ?

घटना शुक्रवार को दूसरे टेस्ट की भारत की पहली पारी के 29वें ओवर में घटी, जब सील्स ने गेंदबाजी करने के बाद गेंद को बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की ओर फेंक दिया, जिससे गेंद उनके पैड पर लगी. ICC ने रिलीज में कहा, ‘सील्स को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.9 का उल्लंघन का दोषी पाया गया. यह अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी की ओर या उसके पास अनुचित या खतरनाक तरीके से गेंद (या किसी अन्य क्रिकेट उपकरण) फेंकने से संबंधित है.’ इसके साथ ही सील्स के खाते में 24 महीनों की अवधि में कुल डिमेरिट अंक की संख्या अब 2 हो गई है. किसी खिलाड़ी को अगर 24 महीनों में 24 या अधिक डिमेरिट अंक मिलते हैं तो उसे निलंबन का सामना करना पड़ सकता है.

सील्स ने सजा को चुनौती देते हुए दिया ये तर्क

सील्स ने इस बार मैच रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित सजा को चुनौती दी जिसके चलते एक औपचारिक सुनवाई आयोजित की गई. ICC ने अपने बयान में कहा, ‘सील्स ने तर्क दिया कि वह रन आउट करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन मैच रेफरी ने कई अलग-अलग रीप्ले देखने के बाद निष्कर्ष निकाला कि वह थ्रो अनावश्यक और अनुचित था क्योंकि बल्लेबाज क्रीज के अंदर था और गेंद सीधे उसके पैड पर जा लगी.’

सभी अंपायर ने इस घटना की रिपोर्ट की थी

इस घटना की रिपोर्ट मैदान पर मौजूद अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और पॉल रीफेल, तीसरे अंपायर एलेक्स व्हार्फ और चौथे अंपायर के.एन. अनंत पद्मनाभन ने की थी. आईसीसी ने स्पष्ट किया, ‘लेवल 1 के उल्लंघनों में न्यूनतम सजा एक आधिकारिक चेतावनी होती है जबकि अधिकतम सजा में मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना और एक या दो डिमेरिट अंक दिए जा सकते हैं.’

ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav का सीएम योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला, बताया ‘घुसपैठिया’, बोले- ‘मुख्यमंत्री भी उत्तराखंड से हैं’



Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular