Friday, January 23, 2026
HomeNational NewsMonirul Islam FIR case : टीएमसी विधायक मोनिरुल इस्लाम के खिलाफ 24...

Monirul Islam FIR case : टीएमसी विधायक मोनिरुल इस्लाम के खिलाफ 24 घंटे बाद भी दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी

पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान फरक्का बीडीओ कार्यालय में हुई हिंसा के मामले में टीएमसी विधायक मोनिरुल इस्लाम के खिलाफ निर्वाचन आयोग के निर्देश के 24 घंटे बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। पुलिस ने शिकायत न मिलने का हवाला दिया है। इस देरी पर चुनाव आयोग के आदेशों के पालन और प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Monirul Islam FIR case : कोलकाता। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयसीमा समाप्त होने के 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक मोनिरुल इस्लाम के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया के दौरान मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का ब्लॉक विकास कार्यालय (बीडीओ) में तोड़फोड़ की घटना के सिलसिले में टीएमसी के विधायक मोनिरुल इस्लाम की भूमिका संदिग्ध है।

चुनाव आयोग के निर्देश के बाद भी FIR नहीं

निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को मुर्शिदाबाद के जिला मजिस्ट्रेट-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया था कि फरक्का बीडीओ कार्यालय में 14 जनवरी को हुई हिंसा में इस्लाम की कथित भूमिका के लिए उसी दिन शाम पांच बजे तक उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। हालांकि, पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमें अभी तक कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। इसलिए, कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

इस देरी ने निर्वाचन आयोग के निर्देश के कार्यान्वयन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आयोग ने 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले एसआईआर प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करने पर बल दिया है।

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग बनाम प्रशासन

फरक्का बीडीओ कार्यालय में 14 जनवरी को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के दौरान हिंसा भड़क उठी थी, जब स्थानीय विधायक के नेतृत्व में लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर परिसर में तोड़फोड़ की थी। इस घटना का संज्ञान लेते हुए आयोग ने इससे पहले पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार से बात की थी और प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया था। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रशासनिक प्रतिक्रिया पर सवाल उठाए हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular