Friday, August 15, 2025
HomeNational NewsWest Bengal Accident News: पश्चिम बंगाल के बर्दवान में भीषण हादसा, बस...

West Bengal Accident News: पश्चिम बंगाल के बर्दवान में भीषण हादसा, बस खड़े ट्रक से टकराई, बिहार के 10 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

West Bengal Accident News: पश्चिम बंगाल के बर्दवान में बड़ा हादसा हुआ है. गंगासागर से लौट रही बिहार के मोतिहारी जिले के श्रद्धालुओं से भरी एक लग्जरी बस राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत और 35 घायल हो गए। बस में कुल 45 यात्री सवार थे।

West Bengal Accident News: पश्चिम बंगाल के बर्दवान शहर में शुक्रवार को एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, हादसे में बिहार के 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए. मृतकों में 8 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. बताया जा रहा है कि लग्जरी बस में 45 लोग सवार थे.

मृतकों में 8 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल

अधिकारियों ने बताया कि बिहार के पूर्व चम्पारण जिले में मोतिहारी के रहने वाले ये श्रद्धालु दक्षिण 24 परगना जिले में गंगासागर से घर लौट रहे थे, तभी पूर्व बर्दवान जिले में फगुआपुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर यह दुर्घटना हुई. मृतकों में 8 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं.

बस में 45 लोग सवार थे

अधिकारियों ने बताया कि 6 बच्चों समेत घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जो बस हादसे का शिकार हुई उसमें 45 लोग सवार थे. उनके परिवारों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं. तीर्थयात्रियों ने 8 अगस्त को मोतिहारी से अपनी यात्रा शुरू की थी. सबसे पहले वे देवघर गए और फिर गंगासागर गए थे.’

ये भी पढ़ें: Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ के चशोती में बादल फटने से अब तक 52 लोगों की मौत, 167 लोगों को बचाया, 38 की हालत गंभीर, खराब मौसम के कारण रेस्क्यू में आ रही परेशानी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular