Saturday, May 3, 2025
HomePush NotificationWBBSE Exam Result: बंगाल में 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, 86...

WBBSE Exam Result: बंगाल में 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, 86 प्रतिशत से अधिक छात्र सफल रहे, रायगंज के अदृत सरकार बने टॉपर

West Bengal 10th board Result: पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 86.57% छात्र सफल हुए। रायगंज के अदृत सरकार 696 अंकों (99.43%) के साथ टॉपर बने। टॉप 3 जिले – पूर्व मेदिनीपुर, कलिम्पोंग और कोलकाता रहे।

WBBSE 10th Board Exam Results : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने शुक्रवार सुबह 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जिसमें 9,69,425 विद्यार्थियों में से 86.57 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए. WBBSE के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने यहां पत्रकारों को बताया कि सफल परीक्षार्थियों के उच्चतम प्रतिशत वाले शीर्ष 3 जिलों में पूर्व मेदिनीपुर, कलिम्पोंग और कोलकाता शामिल हैं. शीर्ष 10 पर 66 विद्यार्थी हैं.

रायगंज के अदृत सरकार बने टॉपर

उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज कोरोनेशन हाई स्कूल के अदृत सरकार ने 696 अंक (99.43 प्रतिशत) के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. अनुभव विश्वास और सौम्य पाल 694 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. विश्वास मालदा के विवेकानंद विद्यामंदिर का छात्र है, जबकि पाल ने बांकुड़ा के विष्णुपुर हाई स्कूल से पढ़ाई की.

तीसरे स्थान पर रहीं इशानी चक्रवर्ती

WBBSE ने कहा कि बांकुड़ा के कोतुलपुर सरोजवासिनी स्कूल की इशानी चक्रवर्ती ने 693 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. चक्रवर्ती इस साल की दसवीं की परीक्षा में बालिकाओं में शीर्ष पर रहीं.

अदृत ने बताया सफलता का मूल मंत्र

अदृत ने संवाददाताओं से कहा कि परीक्षा की तैयारी के लिए उसने प्रतिदिन 8-9 घंटे पढ़ाई की. मेरा जब मन होता था मैं तभी पढ़ाई करता था. मैं दिन में औसतन आठ से नौ घंटे पढ़ाई करता था. वह 12वीं कक्षा के बाद भविष्य में मेडिकल की पढ़ाई करना चाहता है. कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 10 से 22 फरवरी तक आयोजित की गई थी.

इसे भी पढ़ें: Ceasefire Violation: पाकिस्तानी ने लगातार 8वें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन, एलओसी के निकट रहने वाले लोग तैयार कर रहे बंकर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular