Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. बीते 24 घंटे में राज्य में बाड़मेर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 7.6 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटों में हीटवेव और ऊष्णरात्रि का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है.
नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश होगी
हालांकि आगामी 24 घंटे में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10-11 अप्रैल को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने तथा कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.
14-15 अप्रैल से फिर बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, आंधी बारिश के असर से इस दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने तथा भीषण गर्मी से राहत मिलने की प्रबल संभावना है. वहीं 14-15 अप्रैल से पुनः तापमान में बढ़ोतरी होने तथा दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी का एक और दौर शुरू होने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें: Saif Ali khan पर हमले के केस में मुंबई पुलिस ने 1000 पन्नों की दाखिल की चार्जशीट, किए कई अहम खुलासे