Saturday, April 19, 2025
HomePush NotificationRahul Gandhi: 'कांग्रेस ही RSS और BJP को हरा सकती है', गुजरात...

Rahul Gandhi: ‘कांग्रेस ही RSS और BJP को हरा सकती है’, गुजरात में बोले राहुल गांधी- ‘यह मुश्किल नहीं है. हम निश्चित रूप से ऐसा करेंगे’

Rahul Gandhi in Gujarat: गुजरात दौरे पर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ही RSS और BJP को हरा सकती है। उन्होंने राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित न होने का संदेश देते हुए कहा, “यह मुश्किल नहीं है, हम निश्चित रूप से ऐसा करेंगे.” राहुल ने गुजरात को कांग्रेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्य बताया और कहा कि पार्टी यहां फिर से अपनी पुरानी ताकत हासिल करेगी।

Rahul Gandhi Gujarat Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि गुजरात में पार्टी कार्यकर्ता भले ही हतोत्साहित दिख रहे हैं, लेकिन केवल उनकी ही पार्टी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भाजपा को हरा सकती है.

एक सप्ताह में राहुल गांधी की दूसरी गुजरात यात्रा

एक सप्ताह में गुजरात की अपनी दूसरी यात्रा के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी ने RSS और लगभग 30 वर्षों से राज्य की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने का अपनी पार्टी का संकल्प व्यक्त किया. उन्होंने गुजरात को कांग्रेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्य बताया, जहां पार्टी कभी एक शक्तिशाली राजनीतिक ताकत हुआ करती थी।

‘कांग्रेस पार्टी ही आरएसएस और भाजपा को हरा सकती है’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘गुजरात कांग्रेस पार्टी के लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्य है. हम गुजरात में हतोत्साहित दिखते हैं, लेकिन हम उन्हें (भाजपा को) राज्य में हरा देंगे. मैं आपको यह बताने आया हूं कि यह मुश्किल नहीं है. हम यह कार्य निश्चित रूप से पूरा करेंगे. केवल कांग्रेस पार्टी ही आरएसएस और भाजपा को हरा सकती है।’

राहुल गांधी गुजरात में संगठन को नया रूप देने के कांग्रेस के प्रयासों के तहत जिला इकाइयों को मजबूत करने की प्रायोगिक योजना शुरू करने के बाद अरवल्ली जिले के मोडासा शहर में बूथ स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. बता दें कि गुजरात में 2027 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

इसे भी पढ़ें: Mamta Banerjee: ‘भाजपा बंगाल में ध्रुवीकरण करना चाहती है ताकि हमारी सरकार चली जाए’ मौलवियों से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी बोलीं- वे आएंगे तो आपका खाना भी बंद देंगे

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments