Sunday, January 26, 2025
HomeकेरलWayanad By Election Result: वायनाड में प्रियंका गांधी की जीत लगभग तय,...

Wayanad By Election Result: वायनाड में प्रियंका गांधी की जीत लगभग तय, बनाई 3.8 लाख से अधिक वोटों की बढ़त

वायनाड (केरल), कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी केरल की वायनाड संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में आसानी से अपनी जीत की ओर बढ़ रही हैं. इस बीच, पार्टी के विभिन्न नेताओं और सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने मतगणना के रुझानों के बीच प्रियंका के भारी मतों के अंतर के साथ जीतने की संभावना जताई है.

प्रियंका गांधी ने बनाई 3.8 लाख से अधिक वोटों से बढ़त

निर्वाचन आयोग के अनुसार, वायनाड लोकसभा उपचुनाव में 5 घंटे की मतगणना के बाद कांग्रेस-नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) उम्मीदवार प्रियंका गांधी 3.8 लाख से अधिक मतों से बढ़त बनाए हुए हैं. इसके मुताबिक, वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी और उनके प्रतिद्वंद्वी के बीच मतों का मौजूदा अंतर इस साल हुए लोकसभा चुनाव में इस सीट से चुनाव लड़े राहुल गांधी और उनके प्रतिद्वंद्वी के बीच मतों के अंतर से अधिक है.

तेलंगाना के सीएम ने कही ये बात

प्रियंका को मिली बढ़त पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस की सहयोगी आईयूएमएल और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कहा कि इस साल अप्रैल में हुए लोकसभा चुनाव में उन्हें (प्रियंका को) उनके भाई राहुल गांधी से अधिक मत मिलेंगे और वह रिकॉर्ड अंतर से जीतेंगी. रेड्डी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मतगणना के दिन आश्चर्यजनक पहला रुझान केरल के वायनाड उपचुनाव में पार्टी नेता प्रियंका गांधी को भारी बढ़त मिलना है. उन्होंने कहा कि वायनाड के लोगों के आशीर्वाद से प्रियंका गांधी शानदार जीत के साथ पहली बार सांसद बनेंगी.

निर्वाचन आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, प्रियंका 5,78,526 मतों के साथ 3,82,975 की बढ़त बनाए हुए हैं. वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के सत्यन मोकेरी 1,95,551 मतों के साथ उनसे पीछे हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की नव्या हरिदास 1,04,947 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

इस साल हुए लोकसभा चुनाव में वायनाड से चुनाव लड़े राहुल को 6,47,445 वोट मिले थे और उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के एनी राजा से 3,64,422 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. वर्ष 2019 में राहुल को 7,06,367 वोट मिले थे तथा उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी से 4,31,770 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments