Monday, January 12, 2026
HomePush NotificationIND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ...

IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ यह दिग्गज ऑलराउंडर, आयुष बडोनी पहली बार सीनियर टीम में शामिल

भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर पसली में चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। पहले वनडे के दौरान गेंदबाजी करते समय उन्हें दर्द हुआ था। बीसीसीआई के अनुसार, स्कैन और विशेषज्ञों की सलाह के बाद उन्हें बाकी दो मैचों के लिए अनुपलब्ध घोषित किया गया है। उनकी जगह आयुष बडोनी को पहली बार सीनियर भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

IND vs NZ : नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर पसली में चोट लगने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह आयुष बडोनी को पहली बार सीनियर टीम में शामिल किया गया है। वाशिंगटन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने पांच ओवर में 27 रन दिए और न्यूजीलैंड की पारी के बीच में ही मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद वह क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर नहीं उतरे। वह बाद में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। भारत ने यह मैच चार विकेट से जीता।

गेंदबाजी के दौरान चोटिल हुए वाशिंगटन सुंदर

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान में कहा, न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे के दौरान गेंदबाजी करते समय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को अपनी बायीं पसली के निचले हिस्से में तेज दर्द महसूस हुआ। बयान में कहा गया है, उनका स्कैन किया जाएगा, जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम विशेषज्ञों की राय लेगी। वाशिंगटन श्रृंखला के बाकी बचे दो मैच में नहीं खेल पाएंगे। बयान के अनुसार, ‘‘पुरुष टीम की चयन समिति ने उनके स्थान पर आयुष बडोनी को टीम में शामिल किया है। बडोनी बुधवार को राजकोट में टीम से जुड़ेंगे जहां दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा।’’

आयुष बडोनी को वाशिंगटन सुंदर की जगह मिलेगा मौका

बडोनी को राष्ट्रीय टीम में शामिल किए जाने का मतलब है कि वह दिल्ली की तरफ से मंगलवार को विदर्भ के खिलाफ बेंगलुरु में विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में नहीं खेल पाएंगे। बडोनी मुख्य रूप से बल्लेबाज हैं जो ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। वह दिल्ली के कप्तान भी रह चुके हैं और विजय हजारे ट्रॉफी में उप कप्तान की भूमिका निभा रहे थे। इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करके लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। लखनऊ की टीम में वह भारत के वर्तमान मुख्य कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में खेले थे। बडोनी का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 57.96 है, लेकिन लिस्ट ए क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं है। उन्होंने लिस्ट ए के 27 मैचों में औसतन 36.47 रन बनाए हैं और मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने बल्लेबाजी की बजाय गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है।

दिल्ली के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने कहा, ‘‘वह नेट में बल्लेबाजी करने के बाद हर अभ्यास सत्र में कम से कम 30 गेंदें फेंकता है। वह समझता है कि भारतीय टीम में एक अदद ऑलराउंडर के रूप में अपनी जगह बनाने के लिए उसे अपनी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी में सुधार करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले एक वर्ष में गेंदबाज के रूप में उसने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है। वह हमारे लिए नियमित रूप से विकेट ले रहा है। वह समझदार क्रिकेटर है और बहुत जल्दी सीखता है। उसकी ऑफ-स्पिन तेजी से घूमती है और वह कैरम बॉल और आर्म बॉल भी कर लेता है।’’ वाशिंगटन चोटिल होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले हफ्ते साइड स्ट्रेन के कारण मौजूदा श्रृंखला से बाहर हो गए थे, जबकि तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि उन्हें ग्रोइन की चोट के लिए सर्जरी करवानी पड़ी थी।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular