Washington Sundar: भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को ऑस्ट्रेलिया में टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में टीम की 2-1 की जीत के बाद ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिला. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा रविवार को पोस्ट किए गए ‘ड्रेसिंग रूम बीटीएस’ शीर्षक वाले वीडियो में जब टीम परिचालन प्रबंधक (COO) राहिल खाजा ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया तो सुंदर मुस्कुराते हुए नजर आए. सुंदर ने सीरीज के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी का पुरस्कार प्राप्त करने के बाद कहा, ‘यहां आना और ऑस्ट्रेलिया में खेलने का मौका मिलना अद्भुत है. टीम की जीत में योगदान देकर मुझे बहुत खुशी हुई.’
सुंदर ने टीम के लिए साबित की उपयोगिता
भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में जीत के दौरान सुंदर के प्रदर्शन ने टीम के लिए उनकी उपयोगिता साबित की. होबार्ट में तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हालांकि सुंदर को गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल नहीं किया गया था और उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया. इसमें उन्होंने 23 गेंद में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 49 रन बनाकर मैच विजयी पारी खेली और भारत को 5 विकेट से जीत दिलाई जिससे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई.
सीरीज जिताने में निभाई अहम भूमिका
फिर चौथे मैच में उन्हें अंतिम ओवरों तक गेंद नहीं दी गई, लेकिन उन्होंने 2 ओवरों में 5 गेंदों पर 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को ढेर कर दिया जिससे भारत 48 रन से जीत गया. इस जीत ने आखिर में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम को सीरीज 2-1 से जीतने में मदद की क्योंकि शनिवार को गाबा में 5वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.
सुंदर ने की टीम के सीओओ की तारीफ
सुंदर ने टीम के COO खाजा के योगदान की सराहना करते हुए कहा, ‘उनसे यह पदक पाकर बहुत अच्छा लग रहा है. हम जानते हैं कि वह (खाजा) हमारे कई कामों को आसान बनाने के लिए हर दिन कितनी मेहनत करते हैं. भावुक खाजा ने भी अपनी खुशी साझा की.
टी20 और टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड
सुंदर का टी20 अंतरराष्ट्रीय के 57 मैच का रिकॉर्ड प्रभावशाली है. उनका गेंदबाजी औसत 22 से थोड़ा ज्यादा है जिसमें उनकी इकोनोमी 7 से कम है. उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 134 से ज्यादा है. वह टेस्ट मैचों में भी टीम इंडिया के लिए उपयोगी साबित हुए हैं, उन्होंने 15 मैच में 35 विकेट लिए हैं जिसमें 3 बार 4 और एक बार 5 विकेट झटकना शामिल हैं. उन्होंने 44.76 के औसत से एक शतक और 5 अर्द्धशतक भी लगाए हैं.
किसे मिलता है इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज ?
‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज’ एक अपेक्षाकृत नया सम्मान है जिसे BCCI ने द्विपक्षीय श्रृंखला में निर्णायक योगदान देने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए शुरू किया है. अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय टीम के दिग्गज रोहित शर्मा को भी यही पुरस्कार मिला था.




