Mamata Banerjee On Waqf Law: वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि राज्य में वक्फ (संशोधन) कानून लागू नहीं किया जाएगा. कोलकाता में जैन समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि वह अल्पसंख्यकों की और उनकी संपत्ति की रक्षा करेंगी.
आप भरोसा रखें, बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा: ममता बनर्जी
सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ”मैं जानती हूं कि वक्फ अधिनियम के लागू होने से आप दुखी हैं. आप भरोसा रखें, बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे कोई बांटकर राज कर सके. बांग्लादेश की स्थिति देखिए. वक्फ विधेयक को अभी पारित नहीं किया जाना चाहिए था.”
Kolkata, West Bengal: CM Mamata Banerjee says, "I want to say something to the minority community. I know you are hurt over the Waqf property issue, but please have faith and nothing will happen in Bengal that will divide and rule. Spread the message that we all must live… pic.twitter.com/UamfViWajJ
— IANS (@ians_india) April 9, 2025
गौरतलब है कि वक्फ (संशोधन) विधेयक गुरुवार को लोकसभा द्वारा पारित कर दिया गया था, जहां बीजू जनता दल (बीजद) का कोई सदस्य नहीं है और संसद के दोनों सदनों में लंबी बहस के बाद शुक्रवार की सुबह राज्यसभा ने भी इसे पारित कर दिया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी.