Friday, April 18, 2025
HomeInterestsताजा खबरWaqf Amendment Act: बंगाल में लागू नहीं होगा वक्फ कानून, मुख्यमंत्री ममता...

Waqf Amendment Act: बंगाल में लागू नहीं होगा वक्फ कानून, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया ऐलान

Mamata Banerjee On Waqf: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि वक्फ संशोधन कानून पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होगा। कोलकाता में जैन समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने अल्पसंख्यकों की संपत्ति की सुरक्षा का भरोसा दिलाया और कहा कि राज्य में किसी को बांटने की राजनीति नहीं करने देंगे।

Mamata Banerjee On Waqf Law: वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि राज्य में वक्फ (संशोधन) कानून लागू नहीं किया जाएगा. कोलकाता में जैन समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि वह अल्पसंख्यकों की और उनकी संपत्ति की रक्षा करेंगी.

आप भरोसा रखें, बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा: ममता बनर्जी

सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ”मैं जानती हूं कि वक्फ अधिनियम के लागू होने से आप दुखी हैं. आप भरोसा रखें, बंगाल में ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे कोई बांटकर राज कर सके. बांग्लादेश की स्थिति देखिए. वक्फ विधेयक को अभी पारित नहीं किया जाना चाहिए था.”

गौरतलब है कि वक्फ (संशोधन) विधेयक गुरुवार को लोकसभा द्वारा पारित कर दिया गया था, जहां बीजू जनता दल (बीजद) का कोई सदस्य नहीं है और संसद के दोनों सदनों में लंबी बहस के बाद शुक्रवार की सुबह राज्यसभा ने भी इसे पारित कर दिया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी.

इसे भी पढ़ें: Tikaram Jully के राम मंदिर जाने पर गंगाजल से शुद्धिकरण पर फंसी BJP, राहुल गांधी ने लगाया दलित विरोधी मानसिकता रखने का आरोप, पढ़ें क्या कहा ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments