Friday, April 4, 2025
HomeParliament SessionWaqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पास, अब राज्यसभा में...

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पास, अब राज्यसभा में होगा पेश, हंगामे के आसार

Waqf Amendment Bill 2025: विपक्ष के विरोध के बीच लोकसभा ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को 288-232 मतों से पारित किया। अब इसे गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि विधेयक नहीं लाने पर संसद समेत कई इमारतें दिल्ली वक्फ बोर्ड के पास चली जातीं।

Waqf Amendment Bill 2025: लोकसभा ने बुधवार को विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के कड़े विरोध के बीच वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को पारित कर दिया. विधेयक के पक्ष में 288 वोट जबकि विरोध में 232 वोट पड़े. अब इस गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा. राज्यसभा में भी विधेयक को लेकर हंगामे के आसार हैं.

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि अगर वह वक्फ संशोधन विधेयक नहीं लाती तो संसद भवन समेत कई इमारतें दिल्ली वक्फ बोर्ड के पास चली जातीं और कांग्रेस के शासनकाल में वक्फ संपत्तियों का सही से प्रबंधन होता तो केवल मुसलमानों की ही नहीं, बल्कि देश की तकदीर भी बदल जाती. यह भी कहा कि इसके माध्यम से सरकार और वक्फ बोर्ड मस्जिद समेत किसी धार्मिक संस्था के किसी धार्मिक कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करेंगे.

विपक्षी दलों के दावों को किया खारिज

रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ विपक्षी दलों के दावों को खारिज करते हुए कहा कि 1995 में जब कई संशोधनों के साथ व्यापक कानून बनाया गया था, तब किसी ने नहीं कहा था कि यह असंवैधानिक और गैरकानूनी है. रीजीजू ने कहा, आज हम इसे सुधार कर ला रहे हैं तो यह असंवैधानिक लग रहा है. तर्कों पर बात कीजिए. जिन बातों का विधेयक से कोई लेनादेना नहीं, उन पर बात की जा रही है और लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है. कुछ लोग कह रहे हैं कि सरकार मस्जिद, दरगाह और मुसलमानों की संपत्तियों को छीन लेगी जो पूरी तरह गुमराह करने वाली बात है.

रिजिजू ने कहा, ”एक धारा में तो यह तक लिखा गया कि वक्फ बोर्ड का कानून किसी भी मौजूदा कानून के ऊपर रहेगा. इस देश में ऐसा कानून कैसे मंजूर किया जा सकता है, उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित इस संसद भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स समेत कई संपत्तियों पर दिल्ली वक्फ बोर्ड का दावा था.

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से ऐन पहले 5 मार्च 2014 को उस समय की संप्रग सरकार ने आवासन और शहरी विकास मंत्रालय के अधीन 123 मुख्य संपत्तियों को दिल्ली वक्फ बोर्ड को हस्तांतरित कर दिया.

इस खबर को भी पढ़ें: Reciprocal Tariffs: ट्रंप ने भारत पर लगाया 26 फीसदी टैरिफ, मोदी सरकार की तरफ से आया रिएक्शन, बताया अब क्या विकल्प ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments