Thursday, April 3, 2025
Homeताजा खबरJaipur Blast की साजिश में शामिल इनामी आतंकी मध्यप्रदेश में गिरफ्तार, 3...

Jaipur Blast की साजिश में शामिल इनामी आतंकी मध्यप्रदेश में गिरफ्तार, 3 साल से था फरार

Jaipur Blast Case: मध्यप्रदेश पुलिस ने जयपुर ब्लास्ट साजिश में शामिल वांछित आतंकी फिरोज खान को रतलाम से गिरफ्तार किया। NIA ने उसे मुख्य आरोपी घोषित कर 5 लाख रुपये का इनाम रखा था।

Jaipur Serial Blast Case: मध्यप्रदेश पुलिस ने कथित आतंकी साजिश के तहत राजस्थान में विस्फोटकों की जब्ती से संबंधित 2022 के मामले के मुख्य आरोपी फिरोज खान को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने खान को इस मामले में सबसे वांछित आरोपी घोषित किया था और उस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने राजस्थान के निम्बाहेड़ा कस्बे में 28 मार्च 2022 को एक चौपहिया वाहन से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की थी.

गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी

रतलाम जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार ने बताया, ‘खान NIA का वांछित था, वह गिरफ्तारी से बचता रहा. उसे एक गुप्त सूचना के आधार पर रतलाम में उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया गया है. वह मामले में 3 साल से फरार था.”अधिकारी ने बताया कि उसे मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी रतलाम के आनंद कॉलोनी स्थित घर में आ रहा है, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया. NIA को उसकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है.

मामले में अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी

उन्होंने बताया कि 2022 में राजस्थान से विस्फोटकों की बरामदगी जयपुर में विस्फोट करने की योजना का हिस्सा थी. विस्फोटकों की बरामदगी के बाद पुलिस ने मौके से सैफुल्लाह, जुबैर और अल्तमश को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ के बाद विस्फोट के मास्टरमाइंड इमरान और उसके साथियों को भी NIA ने पकड़ लिया, लेकिन फिरोज खान अब तक फरार था. कुमार ने बताया कि इसके साथ ही मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

इस खबर को भी पढ़ें: Val Kilmer Death: टॉप गन और बैटमैन फेम वैल किल्मर का निधन, 65 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments