जयपुर। फेमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया और मीडिया समूह जागो इण्डिया जागो के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस पर रविवार को प्रात 11 बजे मानसरोवर स्थित विकास बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पर्यावरण परिवर्तन विषय पर निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मक कला के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन का संदेश दिया।
इस प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने मोबाइल की बुरी लत और पर्यावरण को मध्यनजर रखते हुए सुंदर-सुंदर पेटिंग बनाई, इसी के साथ बच्चों ने पर्यावरण पर विभिन्न प्रकार के निबंध भी लिखें। फेमिली प्लानिंग एसोसिएशन संस्था के मैनेजर पंकज वर्मा एवं विकास बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक विकास सक्सेना ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस इस बदलते युग में बच्चों पर बुरा प्रभाव मोबाइल फोन से पड़ रहा है।
बच्चों ने शारीरिक व्यायाम छोड़कर मोबाइल फोन को पकड़ृ रखा है। बच्चे मोबाइल फोन में गेम्स खेलने तक ही सीमित है। जबकी पहले स्कूलों में गेम के माध्यम से बच्चों को कई तरह की एक्टिविटी करवाई जाती थी। लेकिन अब वो खेलकूद विलुप्त होते नजर आ रहा है। वहीं पर्यावरण सुधार को लेकर भी विकास सक्सेना ने बच्चों को जागरुक किया।
इस प्रतियोगिता में विकास बाल निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अन्य ब्रांच के बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले तीन बच्चों को सलेक्ट किया गया। जिन्होने पर्यावरण के सुधार पर अलौकिक निबंध और पेटिंग की रचना की। फेमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से बच्चों को स्कूल परिसर में ज्यूस , बिस्कुट आदि का अल्पहार करवाया गया।




