Anta By Election: राजस्थान में बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान मंगलवार सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है. पूरे निर्वाचन क्षेत्र में 268 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा.
14 नवंबर को आएगा परिणाम
इस सीट पर उपचुनाव के लिए कुल 2,28,264 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनमें 1,16,783 पुरुष और 1,11,477 महिलाएं शामिल हैं. मतगणना 14 नवंबर को होगी. मतदान केंद्रों के लिए 268 सक्रिय मतदान दल एवं 29 रिजर्व मतदान दलों का गठन किया गया है जिनमें कुल 1,240 कर्मचारी लगाए गए हैं.
अंता सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए मोरपाल सुमन को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया चुनाव मैदान में हैं. निर्दलीय नरेश मीणा के चुनावी मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. यह सीट बीजेपी के विधायक कंवरलाल मीणा को अयोग्य घोषित किए जाने के कारण खाली हुई है.
राज्य की 200 सीट वाली विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के पास इस समय 118 सीट हैं. कांग्रेस के पास 66, भारत आदिवासी पार्टी के पास 4, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पास 2 और राष्ट्रीय लोकदल के पास 1 सीट है.
ये भी पढ़ें: Bihar Election Phase 2: दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, 122 सीटों पर 1302 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी कैद




