Vice President Election Voting: देश के नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मंगलवार को संसद भवन में मतदान आरंभ हो गया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले मतदान किया. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे समाप्त होगा. मंगलवार देर शाम तक नतीजे घोषित होने की उम्मीद है. लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य इस चुनाव में हिस्सा लेते हैं. सी. पी. राधाकृष्णन, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हैं जिनका सीधा मुकाबला विपक्ष के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी से है. मतदान संसद भवन के कमरा संख्या एफ-101, वसुधा में हो रहा है.
#WATCH उपराष्ट्रपति चुनाव | दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद वह संसद भवन से रवाना हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2025
(सोर्स-डीडी) pic.twitter.com/9WJ8QzLxVJ
हम चुनाव जीतने जा रहे हैं: बी सुदर्शन रेड्डी
INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा, “.मुझे पूरा विश्वास है. हम चुनाव जीतने जा रहे हैं. मैं केवल लोगों की अंतरात्मा की आवाज को जगाने की कोशिश कर रहा हूं. मैंने यह नहीं कहा कि क्रॉस-वोटिंग होगी.”
#WATCH दिल्ली: INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा, "…मुझे पूरा विश्वास है। हम चुनाव जीतने जा रहे हैं…मैं केवल लोगों की अंतरात्मा की आवाज को जगाने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने यह नहीं कहा कि क्रॉस-वोटिंग होगी…" pic.twitter.com/NKZBEhrSo3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2025
जीत का नंबर हमारे पक्ष में आएगा: अखिलेश यादव
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “पूरा देश जानता है कि भाजपा इस्तेमाली पार्टी है. पहले इस्तेमाल करो फिर बर्बाद करो. जीत का नंबर हमारे पक्ष में आएगा.”
#WATCH दिल्ली: #VicePresidentialElection2025 | समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "…पूरा देश जानता है कि भाजपा इस्तेमाली पार्टी है। पहले इस्तेमाल करो फिर बर्बाद करो…जीत का नंबर हमारे पक्ष में आएगा…" pic.twitter.com/1gC0zLA3V3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2025
हम 100 प्रतिशत चुनाव जीतेंगे: निशिकांत दुबे
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “क्या उन्होंने (विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी) नक्सलवाद को बचाकर संविधान बचाया?. हम सबने छत्तीसगढ़ में दुर्दशा देखी. कांग्रेस खून पर राजनीति कर रही है.हम 100 प्रतिशत चुनाव जीतेंगे.”
#WATCH दिल्ली: #VicePresidentialElection2025 | भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "क्या उन्होंने (विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी) नक्सलवाद को बचाकर संविधान बचाया?… हम सबने छत्तीसगढ़ में दुर्दशा देखी… कांग्रेस खून पर राजनीति कर रही है…हम 100 प्रतिशत… pic.twitter.com/bAdBNLJGGJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2025
NDA उम्मीदवार का पलड़ा भारी
विभिन्न दलों द्वारा दिए गए समर्थन को आधार बनाकर आंकड़ों के लिहाज से देखें तो राजग उम्मीदवार का पलड़ा भारी है. हालांकि विपक्ष के उम्मीदवार रेड्डी ने बार-बार यह कहकर अपनी दावेदारी को मजबूत करने का प्रयास किया कि लड़ाई वैचारिक है तथा यह मतदान सिर्फ उप राष्ट्रपति चुनने के लिए नहीं है, बल्कि भारत की भावना के लिए है.
ये भी पढ़ें: Jagdeep Dhankhar: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को मिला आवास, दिल्ली में लुटियंस जोन में टाइप-8 का बंगला आवंटित