Thursday, August 28, 2025
HomeBiharVoter Rights Yatra : सीतामढ़ी में राहुल गांधी बोले- पिछड़ों के अधिकार...

Voter Rights Yatra : सीतामढ़ी में राहुल गांधी बोले- पिछड़ों के अधिकार छीनना चाहती है भाजपा, बिहार में 65 लाख लोगों के नाम हटाये गए

राहुल गांधी ने बिहार में 65 लाख गरीब और वंचित वर्ग के नाम मतदाता सूची से हटाने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा दलितों, पिछड़ों और गरीबों के अधिकार छीन रही है। उन्होंने महाराष्ट्र और हरियाणा में वोट चोरी के आरोप दोहराए और कहा कि फर्जी मतदाता जोड़े गए।

Voter Rights Yatra : सीतामढ़ी (बिहार)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि बिहार की मतदाता सूचियों से गरीब और वंचित वर्ग के करीब 65 लाख लोगों के नाम हटा दिए गए हैं, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों के अधिकार छीनना चाहती है। अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत सीतामढ़ी में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़ने की कोशिश की जाएगी, लेकिन यहां की जनता और विपक्ष ‘वोट चोरी’ नहीं होने देंगे।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के 12वें दिन की शुरुआत से पहले सीतामढ़ी के प्रसिद्ध जानकी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। राहुल गांधी ने सभा में कहा, अगर वोट चला जाएगा तो हिंदुस्‍तान के गरीब लोगों के पास कुछ नहीं रहेगा। यह शुरुआत वोट से हो रही है, वोट के बाद राशन कार्ड जाएगा, राशन कार्ड के बाद जमीन जाएगी, जमीन के बाद सारे के सारे अधिकार जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि हिंदुस्‍तान का पूरा धन अदाणी-अंबानी को पकड़ाया जा रहा है।

महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव में ‘वोट चोरी’ की गई : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने फिर से यह दावा किया कि महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव में ‘वोट चोरी’ की गई। उन्होंने कहा, बिहार में 65 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं। यह मत सोचिए कि सिर्फ नाम काट रहे हैं, यह जोड़ेंगे भी। फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़ेंगे। उसी तरह से नाम जोड़ा जाएगा जैसे लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में एक करोड़ फर्जी मतदाता जोड़ दिए गए। कांग्रेस नेता के अनुसार, महाराष्ट्र में जो भी नए मतदाता जोड़े गए, उनके सारे वोट भाजपा को मिले। उन्होंने एक बार फिर उल्लेख किया कि ‘‘बेंगलुरु की महादेवपुरा विधानसभा सीट पर एक लाख से अधिक फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़े गए थे।

राहुल गांधी ने कहा, हमने यहां यात्रा शुरू की है ताकि निर्वाचन आयोग को पता लग जाए कि बिहार की जनता होशियार है, सावधान है और भाजपा तथा निर्वाचन आयोग को बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं करने देगी। उन्होंने संविधान की प्रति दिखाते हुए कहा, ‘‘यह संविधान…मेरे जो दलित भाई हैं आप भूलिए मत, यह संविधान आंबेडकर जी ने देश को दिया है। यह कोई मामूली किताब नहीं है, यह हमारे लिए पवित्र किताब है। यह किताब हिंदुस्तान की किताब है, हमारी सोच की, हमारी विचारधारा की किताब है।

आजादी से पहले आपकी क्या हालत थी : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, मैं सारे के सारे दलित भाईयों से कहना चाहता हूं कि आप याद रखिए कि आजादी से पहले आपकी क्या हालत थी, आपको अछूत कहा जाता था, लोग आपको छूते भी नहीं थे, मारा जाता था। जो भी अधिकार आपको मिले हैं, वह संविधान के कारण मिले हैं, संविधान ने आपको अधिकार दिए हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा के लोग दलितों, ईबीसी (अति पिछ़ड़ा वर्ग) और पिछड़ों से उनके अधिकार छीनना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अभी सिर्फ कर्नाटक का सबूत दिया है। हम आने वाले समय में लोकसभा चुनाव का सबूत देंगे, हरियाणा विधानसभा चुनाव का सबूत देंगे, बाकी प्रदेशों के चुनाव का सबूत देंगे और यह साबित कर देंगे कि भाजपा- आरएसएस वोट चोरी करके चुनाव जीतते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘बिहारियों की जो राजनीतिक समझ है, उसका कोई मुकाबला नहीं। बहुत सीखने को मिला है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular