Friday, August 29, 2025
HomeBiharVoter Rights Yatra : कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले- राहुल गांधी को...

Voter Rights Yatra : कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले- राहुल गांधी को मिल रहे जनसमर्थन से डरकर झूठ फैला रहे हैं अमित शाह

कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को मिल रहे जनसमर्थन से वह घबराए हुए हैं। जयराम रमेश ने कहा कि शाह झूठ फैलाकर राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। असम में शाह ने राहुल से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां पर कथित अपशब्दों के लिए माफी की मांग की थी।

Voter Rights Yatra : नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को मिल रहे जनसमर्थन से घबराकर वह राहुल गांधी के बारे में झूठ फैला रहे हैं। अमित शाह ने असम में कहा कि बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के लिए कहे गए ‘अपशब्दों’ के लिए माफी मांगनी चाहिए।

राहुल गांधी को मिल रहे जनसमर्थन से घबरा गए है अमित शाह : जयराम रमेश

इसको लेकर जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, केंद्रीय गृह मंत्री, दुर्भावनापूर्ण तरीके से बदनाम करने और ध्यान भटकाने की कला में माहिर माने जाते हैं। बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को मिल रहे जबरदस्त जनसमर्थन से घबराए, असहज और बौखलाए गृह मंत्री अब राहुल गांधी और अन्य नेताओं के बारे में झूठ फैलाने में लगे हुए हैं।

दरअसल, एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक व्यक्ति दरभंगा में यात्रा के दौरान बनाए गए मंच से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी स्थान से राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और राजद नेता तेजस्वी यादव मोटरसाइकिल से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए थे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular