Voter Rights Yatra : नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को मिल रहे जनसमर्थन से घबराकर वह राहुल गांधी के बारे में झूठ फैला रहे हैं। अमित शाह ने असम में कहा कि बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनकी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के लिए कहे गए ‘अपशब्दों’ के लिए माफी मांगनी चाहिए।
केंद्रीय गृह मंत्री, दुर्भावनापूर्ण तरीके से बदनाम करने और ध्यान भटकाने की कला में माहिर माने जाते हैं।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 29, 2025
बिहार में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा को मिल रहे जबरदस्त जनसमर्थन से घबराए, असहज और बौखलाए गृह मंत्री अब श्री राहुल गांधी और अन्य नेताओं के बारे में झूठ फैलाने में लगे हुए…
राहुल गांधी को मिल रहे जनसमर्थन से घबरा गए है अमित शाह : जयराम रमेश
इसको लेकर जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, केंद्रीय गृह मंत्री, दुर्भावनापूर्ण तरीके से बदनाम करने और ध्यान भटकाने की कला में माहिर माने जाते हैं। बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को मिल रहे जबरदस्त जनसमर्थन से घबराए, असहज और बौखलाए गृह मंत्री अब राहुल गांधी और अन्य नेताओं के बारे में झूठ फैलाने में लगे हुए हैं।
दरअसल, एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक व्यक्ति दरभंगा में यात्रा के दौरान बनाए गए मंच से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी स्थान से राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और राजद नेता तेजस्वी यादव मोटरसाइकिल से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए थे।