Wednesday, September 10, 2025
HomePush NotificationRahul Gandhi Raebareli Visit: 'वोट चोर, गद्दी छोड़'; पूरे देश में हुआ...

Rahul Gandhi Raebareli Visit: ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’; पूरे देश में हुआ प्रूव’, रायबरेली में बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi Raebareli Visit: कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी रायबरेली दौरे पर पहुंचे। लखनऊ एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली रवाना हुए, जहां उनका पार्टी नेताओं ने स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में राहुल ने कहा कि 'वोट चोर, गद्दी छोड़' का नारा पूरे देश में साबित हो चुका है और आने वाले समय में इसे और भी नाटकीय ढंग से साबित किया जाएगा।

Rahul gandhi Raebareli Visit: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का मुख्य नारा पूरे देश में साबित हो चुका है तथा आने वाले समय में यह और भी नाटकीय तरीकों से साबित होगा. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के 2 दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश पहुंचे. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे.

मुख्य नारा ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ है : राहुल गांधी

राहुल गांधी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह सड़क मार्ग से रायबरेली रवाना हुए. एक कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने से पहले पत्रकारों से गांधी ने कहा, ‘मुख्य नारा ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ है और यह पूरे देश में साबित हो चुका है. आने वाले समय में हम इसे बार-बार और भी नाटकीय तरीकों से साबित करेंगे.’

राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव के लगाए पोस्टर

रायबरेली में राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीरों वाले पोस्टर लगाए गए, जिन पर लिखा था ‘भारत की अंतिम आशा, कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु, महेश.’

‘हमारे नेता ने वोट चोरी का पूरी तरह से पर्दाफाश कर दिया’

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी के दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं और राज्य के लोगों में नया उत्साह आया है. उन्होंने कहा, ‘आज लोगों में उत्साह और खुशी की लहर है. हमारे नेता ने देश में हो रही ‘वोट चोरी’ का पूरी तरह से पर्दाफाश कर दिया है. पूरा देश उन पर गर्व महसूस कर रहा है. राहुल गांधी की मौजूदगी ने पूरे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस समर्थकों का मनोबल बढ़ाया है.

राहुल गांधी का ये रहेगा कार्यक्रम ?

कांग्रेस की जिला इकाई के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी सबसे पहले हरचंदपुर में पार्टी के पूर्व पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वह गोरा बाजार चौराहे पर अशोक स्तंभ का उद्घाटन करेंगे और शहर के एक होटल में प्रजापति समुदाय के सदस्यों से बातचीत करेंगे. उन्होंने बताया कि बाद में, राहुल गांधी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत बने एक पार्क का निरीक्षण करने के लिए मूलीहामऊ गांव जाएंगे. शाम को वह ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और ऊंचाहार स्थित ‘एनटीपीसी’ अतिथिगृह में रात्रि विश्राम करेंगे. गुरुवार को, राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे. इसके बाद वह जिलाधिकारी कार्यालय स्थित बचत भवन में होने वाली जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें: India US Relations: ‘भारत अमेरिकियों की नौकरी छीन रहा’ ट्रंप के सलाहकार ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular