Vote Adhikar Yatra : मधुबनी। बिहार में विपक्षी महागठबंधन के दो प्रमुख घटक दलों राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बिहार में ‘‘वोट चोरी’’ के माध्यम से लोगों के अधिकारों की चोरी की जा रही है। उन्होंने इस साल के आखिर में संभावित राज्य विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि ‘वोट अधिकार यात्रा’ एक सितंबर को अपने समापन के साथ एक पड़ाव पर पहुंचेगी, लेकिन मंजिल नवंबर में हासिल होगी।
वोट चोर, गद्दी छोड़, यह नारा अब पूरे देश का नारा बन चुका है : सुरजेवाला
‘वोट अधिकार यात्रा’ अपने 10वें दिन सुपौल से शुरू होकर दोपहर में मधुबनी पहुंची। यात्रा का समापन एक सितंबर को पटना में एक जनसभा में जरिये होगा।कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला और राजद के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में निर्वाचन आयोग और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। सुरजेवाला ने कहा, ‘‘देश और बिहार में नए नारे की गूंज सुनाई दे रही है कि वोट चोर, गद्दी छोड़। यह नारा अब पूरे देश का नारा बन चुका है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से नई क्रांति का आगाज हुआ है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में ‘वोट चोरी’ के प्रमाण निरंतर सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पटना, मधुबनी और पूर्वी चंपारण में 10.63 लाख वोट काटे गए हैं। सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘‘वोट चोरी से हक चोरी की जा रही है।

राजद नेता मनोज झा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद लोगों को कई दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा ‘मत डकैती’ के खिलाफ आगाज है। उन्होंने कहा, तेजस्वी यादव ने कहा है कि यह चुनाव सरकार नहीं, सरोकार बदलने का है। बिहार को बुनियादी रूप से बदलाव की जरूरत है।
झा ने कहा कि यह यात्रा एक सितंबर को एक पड़ाव पर पहुंचेंगी, लेकिन इसकी मंजिल नवंबर का महीना है तथा बिहार नवंबर में अपनी मंजिल हासिल करेगा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा मंगलवार को अपने भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ बिहार के सुपौल से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुईं।