Saturday, May 24, 2025
HomeUser Interest CategoryऑटोमोबाइलVolkswagen golf GTI भारत में इस तारीख को होगी लॉन्च, जानें क्या...

Volkswagen golf GTI भारत में इस तारीख को होगी लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत और फीचर्स

Volkswagen Golf GTI India Launch: फॉक्सवैगन गोल्फ GTI भारत में 26 मई 2025 को लॉन्च होगी। यह कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में आएगी और पहले बैच की 150 यूनिट्स की प्री-बुकिंग पूरी हो चुकी है।

Volkswagen Golf GTI Launching Date: फॉक्सवैगन भारत में अपनी गोल्फ GTI को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने इसकी आधिकारिक लॉन्च की तारीख 26 मई 2025 तय की है. जर्मन कार निर्माता ने 5 मई को गोल्फ GTI के लिए प्री बुकिंग शुरू की थी और 150 यूनिट्स का पहला बैच पहले ही बिक चुका है. फॉक्सवैगन गोल्फ GTI को भारत में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट(CBU) के रूप में लाया जाएगा. आइए आपको बताते हैं इसके फीचर्स, डिजाइन और कीमत के बारे में.

Volkswagen Golf GTI का एक्सटीरियर

गोल्फ GTI में मैट्रिक्स LED हेडलैंप, सामने का बंपर एक बड़े हनीकॉम्ब पैटर्न वाले एयर डैम और विशिष्ट X आकार की फॉग लाइट के साथ अलग ही दिखाई देता है. साइड में GTI बैज और मेचिंग रेड ब्रेक कैलीपर 18 इंच के अलॉय व्हील्स के पीछे लगे हुए हैं जो इसके स्पोर्टी लुक को और बढ़ाते हैं. कार में पीछे की तरफ GTI बैज लगा है, जबकि अतिरिक्त हाइलाइट्स में रूफ स्पॉइलर, स्मोक्ड एलईडी टेल लाइट्स और डुअल क्रोम एग्जॉस्ट टिप्स शामिल हैं. गोल्फ जीटीआई को किंग्स रेड, ग्रेनेडिला ब्लैक, ओरिक्स व्हाइट और मूनस्टोन ग्रे जैसे चार कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा.

Volkswagen Golf GTI का इंटीरियर

गोल्फ GTI में डुअल टोन ब्लैक एंड ग्रे इंटीरियर है, जिसमें 12.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाले USB-C पोर्ट और नेविगेशन सपोर्ट के साथ 10.25 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और 7 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम है. वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पुश बटन के साथ मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील और एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है. पैनोरमिक सनरूफ समेत और भी बहुत कुछ शामिल है.

Volkswagen Golf GTI का इंजन

फॉक्सवैगन गोल्फ GTI में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलकर काम करता है और 265 PS की अधिकतम पावर और 370 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी के अनुसार, गोल्फ GTI सिर्फ 5.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, और इसकी अधिकतम रफ्तार 250 किमी/घंटा है.

Volkswagen Golf GTI के सेफ्टी फीचर्स

फॉक्सवैगन गोल्फ GTI में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS),7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, 360 कैमरा, इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स होंगे.

Volkswagen Golf GTI की अनुमानित कीमत

कंपनी ने गोल्फ GTI की कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं किया है. हालांकि इसकी कीमत 50 लाख रुपए (एक्स शोरुम) के आसपास होने की उम्मीद है. लॉन्च के बाद इसका सीधा मुकाबला मिनी कूपर एस से होगा।

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular