Sunday, August 31, 2025
HomePush NotificationBRICS देशों के खिलाफ ट्रंप टैरिफ पर पुतिन बोले- ब्रिक्स देशों के...

BRICS देशों के खिलाफ ट्रंप टैरिफ पर पुतिन बोले- ब्रिक्स देशों के खिलाफ भेदभावपूर्ण प्रतिबंधों का विरोध करते हैं रूस, चीन

Vladimir Putin In China: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन से पहले एक इंटरव्यू में कहा कि रूस और चीन ब्रिक्स सदस्य देशों के सामाजिक-आर्थिक विकास में बाधा डालने वाले भेदभावपूर्ण प्रतिबंधों का कड़ा विरोध करते हैं। उन्होंने साफ कहा कि रूस और चीन, अमेरिका के टैरिफ और अन्य प्रतिबंधों जैसे कदमों का मिलकर मुकाबला करेंगे।

Vladimir Putin In SCO Summit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस एवं चीन ने ब्रिक्स सदस्य देशों के सामाजिक-आर्थिक विकास में बाधा डालने वाले भेदभावपूर्ण प्रतिबंधों के खिलाफ एक साझा रुख अपनाया है. शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेने यहां पहुंचे पुतिन ने चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ से एक इंटरव्यू के दौरान यह टिप्पणी की.

BRICS देशों पर अमेरिकी प्रतिबंधों पर पुतिन ने कही ये बात

पुतिन ने कहा कि रूस और चीन महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए अतिरिक्त संसाधन जुटाने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं और वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए ब्रिक्स की क्षमता को मजबूत करने के लिए एकजुट हैं. रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि मॉस्को और बीजिंग ब्रिक्स सदस्यों और समग्र विश्व के सामाजिक-आर्थिक विकास में बाधा डालने वाले भेदभावपूर्ण प्रतिबंधों के विरुद्ध एक साझा रुख अपनाते हैं.

ट्रंप BRICS सदस्य देशों पर 10% टैरिफ लगाने की दे रहे धमकी

पुतिन ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्रिक्स के सदस्य देशों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी दे रहे हैं. ब्रिक्स एक अंतर-सरकारी संगठन है जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. सऊदी अरब, ईरान, इथियोपिया, मिस्र, अर्जेंटीना और संयुक्त अरब अमीरात इसके नए सदस्य हैं.

पीएम मोदी से भी मिलेंगे पुतिन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन से इतर पुतिन से मुलाकात करेंगे. पुतिन ने कहा कि रूस और चीन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक में सुधार का समर्थन करते हैं. शिखर सम्मेलन में भाग लेने और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ वार्ता करने के अलावा, पुतिन द्वितीय विश्व युद्ध में जापान के खिलाफ चीन की जीत की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले परेड में भी शामिल होंगे.

बहुध्रुवीय वैश्विक व्यवस्था को आकार देने में मदद मिलेगी

पुतिन ने आशा व्यक्त की कि SCO तियानजिन शिखर सम्मेलन 10-सदस्यीय संगठन को नई शक्तिशाली गति देगा और समकालीन चुनौतियों एवं खतरों का सामना करने की इसकी क्षमता को मजबूत करेगा तथा साझा यूरेशियाई क्षेत्र में एकजुटता को मजबूत करेगा. उन्होंने कहा, ‘इससे एक अधिक न्यायसंगत बहुध्रुवीय वैश्विक व्यवस्था को आकार देने में मदद मिलेगी.’

ये भी पढ़ें: Priya Marathe Death: टीवी एक्ट्रेस प्रिया मराठे के निधन से शोक में डूबी इंडस्ट्री, कैंसर से हार गईं जिंदगी की जंग, ‘पवित्र रिश्ता’ ने दिलाई थी खास पहचान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular