Friday, September 20, 2024
Homeताजा खबरVivo T3 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे...

Vivo T3 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे धांसू फीचर्स, जानें कीमत और फीचर्स

Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo T3 Pro 5G भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसमें कई दमदार फीचर्स दिए हैं. इस फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है. चार्जिंग के लिए 80 W फास्ट चार्जिंग दी जा रही है. कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है.इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ 8 GB की रैम दी गई है. फोन के स्टोरेज की बात करें तो इसमें 256GB तक स्टोरेज मिलती है.

Vivo T3 Pro 5G की कीमत

Vivo T3 Pro 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए रखी गई है. इसके अलावा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपए रखी गई है. यह फोन Emerald Green और Sandstone Orange कलर में आता है. वहीं स्मार्टफोन की बिक्री 3 सितंबर 2024 दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.फोन को फ्लिपकार्ट के साथ ऑफिशियल वीवो वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा.

Vivo T3 Pro 5G Specifications

Vivo के इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच फुलएचडी AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है.स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और पीक बाइटनेस 4500 निट्स है. यह फोन एक शानदार डिजाइन के साथ आता है. इसके पीछे की तरफ लेदर फिनिश है और एक मेटालिक फ्रेम है. फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड FuntouchOS 14 के साथ आता है.

Vivo T3 Pro 5G का कैमरा

Vivo के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है. हैंडसेट में 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा मिलेगा.साथ ही 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मौजूद है. फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments