Wednesday, December 24, 2025
HomePush NotificationVijay Hazare Trophy में चला Virat Kohli का बल्ला, पहले ही मैच...

Vijay Hazare Trophy में चला Virat Kohli का बल्ला, पहले ही मैच में जड़ा शतक, सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ा

विजय हजारे ट्रॉफी में 15 साल बाद घरेलू क्रिकेट में लौटे विराट कोहली ने पहले ही मैच में शानदार शतक जड़ा। दिल्ली की ओर से खेलते हुए उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 83 गेंदों में सेंचुरी पूरी की। इस पारी के साथ कोहली ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम पारियों (330) में 16,000 रन पूरे कर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Virat Kohli, Vijay Hazare Trophy: भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने बुधवार को विजय हजारे ट्रॉफी में अपने पहले ही मुकाबले में शानदार शतक लगाकर दमदार वापसी की। आंध्र प्रदेश के खिलाफ रन चेज करते हुए कोहली ने 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। घरेलू क्रिकेट में 15 साल बाद उनकी इस वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

लिस्ट ए में सबसे कम पारियों में बनाए 16 हजार रन

विराट कोहली ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 16000 रन पूरे करके दिग्गज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली ने यह उपलब्धि विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में हासिल की. वह 330 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे जबकि तेंदुलकर ने 391 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

दिल्ली की तरफ से खेल रहे कोहली ने आंध्र के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. कोहली के नाम अब लिस्ट ए में 10000 से लेकर 16000 रन सबसे कम पारियों में बनाने का रिकॉर्ड है.

विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली का शानदार रिकॉर्ड

कोहली 15 साल के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेल में रहे हैं, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान का इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने इस प्रमुख घरेलू एक दिवसीय प्रतियोगिता में 13 मैचों में 68.25 के औसत और 106 के स्ट्राइक रेट से 819 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं.

गौरतलब है कि टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों से संन्यास ले चुके कोहली भारत के लिए अपना अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे श्रृंखला में खेलेंगे.

ये भी पढ़ें: UP77 वेब सीरीज की रिलीज का रास्ता साफ, दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार, गैंगस्टर विकास दुबे पर है आधारित

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular