Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे. वहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया. श्रीराधाकेलुकुंज आश्रम में वह करीब साढ़े तीन घंटे से भी अधिक समय तक रुके। वह करीब 9.30 बजे वहां से निकल गए.
#WATCH मथुरा, उत्तर प्रदेश: #ViratKohli और अनुष्का शर्मा उत्तर प्रदेश के वृंदावन पहुंचे। pic.twitter.com/qkcteEXHSy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2025
संत प्रेमानंद महाराज से तीसरी बार मिले
विराट कोहली ने तीसरी बार संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की. उन्होंने इससे पहले 4 जनवरी 2023 और 10 जनवरी 2025 को भी प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की थी. जनवरी 2025 में प्रमानंद महाराज से मुलाकात कर क्रिकेट मैदान पर अच्छे प्रदर्शन का आशीर्वाद मांगा था.
कोहली ने टेस्ट से किया संन्यास का ऐलान
बता दें कि विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट से संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा- 14 साल हो गए हैं जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू पहना था. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा.”
इसे भी पढ़ें: Amritsar Liquor Tragedy: अमृतसर में नकली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, 6 लोगों की हालत गंभीर, 5 गांवों में मचा कोहराम