Monday, January 12, 2026
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketVirat Kohli के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड, 624वीं पारी में...

Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ एक और रिकॉर्ड, 624वीं पारी में हासिल किया ये मुकाम

Virat Kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 624वीं पारी में 28,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लिए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज बन गए।

Virat Kohli: भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूप में सबसे तेजी से 28 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले के दौरान सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

कोहली ने 28000 रन किए पूरे

अपनी 624वीं पारी खेलते हुए कोहली ने न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर आदित्य अशोक पर चौका लगाकर यह मुकाम हासिल किया. तेंदुलकर ने यह मुकाम अपनी 644वीं पारी में हासिल किया था जबकि 28000 रन बनाने वाले क्लब में तीसरे खिलाड़ी श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा ने यह उपलब्धि अपनी 666वीं पारी में हासिल की थी.

37 साल के कोहली ने इस मैच से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूप में 27,975 रन बनाए थे. तेंदुलकर ने 782 पारियों में कुल 34357 रन बनाए हैं जबकि संगकारा के नाम 666 पारियों में 28,016 रन दर्ज हैं.

सबसे तेजी से 25 हजार रन पूरे वाले बल्लेबाज बने थे

फरवरी 2023 में कोहली सबसे तेजी से 25 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने यह उपलब्धि 549 पारियों में हासिल किया की थी जो तेंदुलकर से 28 पारियां कम थीं. कोहली ने अक्टूबर 2023 में सबसे तेजी से 26 हजार रन पूरे किए जबकि एक साल बाद सितंबर 2024 में उन्होंने अपनी 594वीं पारी में 27 हजार रन पूरे किए.

ये भी पढ़ें: Jaipur में फर्जी थानेदार बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को बनाता था निशाना

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular