Sunday, May 25, 2025
HomePush NotificationVirat Anushka Ayodhya Visit: विराट कोहली, अनुष्का शर्मा पहुंचे अयोध्या, रामलला के...

Virat Anushka Ayodhya Visit: विराट कोहली, अनुष्का शर्मा पहुंचे अयोध्या, रामलला के किए दर्शन, हनुमानगढ़ी में भी लिया आशीर्वाद

Virat-Anushka Ayodhya Visit: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा रविवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन-पूजन किया। हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास ने बताया कि दोनों ने मंदिर में विधिवत पूजा कर आशीर्वाद लिया।

Virat Anushka in Ayodhya: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रविवार को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी एवं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने हनुमानगढ़ी और भगवान श्री रामलला के दर्शन-पूजन किया.

हनुमानगढ़ी में की पूजा अर्चना

विराट-अनुष्का ने पहले हनुमानगढ़ी जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद मांगा. इसके बाद भगवान श्री रामलला के दर्शन किए. हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास ने बताया कि दोनों रविवार सुबह हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे और फिर उन्होंने राम मंदिर में दर्शन किए.

विराट अनुष्का13 मई को पहुंचे थे वृंदावन

विराट कोहली और अनुष्का ने अपनी यात्रा के दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखी. बता दें कि इससे पहले, 13 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अगले दिन विराट और अनुष्का वृंदावन पहुंचे थे. दोनों ने प्रेमानंद महाराज को दंडवत प्रणाम कर आशीर्वाद लिया था.

इसे भी पढ़ें: PM Modi संग NDA सीएम और डिप्टी सीएम की बैठक, ऑपरेशन सिंदूर, जातिगत जनगणना समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular