Wednesday, May 21, 2025
HomePush NotificationVirat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा,...

Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

Virat Kohli Test Retirement:भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी.

Virat Kohli Retires from Test Cricket: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने एक लंबा चौड़ा नोट भी शेयर किया है. आइए आपको बताते हैं उसमें क्या लिखा है.

कोहली ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, “14 साल हो गए हैं जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू पहना था. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा.”

विराट कोहली ने लिखी भावुक कर देने वाली बात

विराट ने आगे लिखा- सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए निजी तौर पर काफी खास रहा है. शांत प्रक्रिया, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देख पाता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं. जब मैं इस प्रारूप से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह सही लग रहा है. मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है, और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है.

कोहली ने लिखा-‘मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर इस व्यक्ति के लिए आभार से भरा दिल लेकर जा रहा हूँ. जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा.’

विराट कोहली ने टेस्ट में लगाए हैं 30 शतक

आपको बता दें कि कोहली ने पिछले साल ही टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था. अब टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. उन्होंने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 46.85 के औसत से 30 शतकों की मदद से 9230 रन बनाए हैं.

इसे भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान के बॉर्डर वाले जिलों में हालात होने लगे सामान्य, एहतियातन स्कूल, कॉलेज, कोचिंग आज भी बंद

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular