Ladakh Protest: लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने को लेकर चल रहे आंदोलन ने बुधवार को उग्र रूप ले लिया. प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांग को लेकर आज पूर्ण बंद का ऐलान किया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के झड़प हो गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए. गुस्साई भीड़ ने CRPF की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं बीजेपी कार्यालय पर भी हमला कर दिया.
#WATCH लेह, लद्दाख: राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची के तहत लद्दाख को शामिल करने की मांग को लेकर लद्दाख के लोगों ने विशाल विरोध प्रदर्शन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2025
पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई। pic.twitter.com/F7uUBiXqOQ
बीजेपी कार्यालय पर हमला
बड़ी संख्या में छात्रों की भीड़ ने बीजेपी कार्यालय पर हमला कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और बीजेपी कार्यालय को आग लगा दी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.
#WATCH लेह, लद्दाख: लद्दाख के लोगों द्वारा राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची के तहत लद्दाख को शामिल करने की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने लेह में भाजपा कार्यालय में आग लगा दी। pic.twitter.com/kz5uwrAcK4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2025
CRPF के वाहन को लगाई आग
प्रदर्शन के दौरान छात्र और पुलिस-CRPF के बीच झड़प हो गई. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने CRPF की गाड़ी में आग लगा दी जिससे तनाव काफी बढ़ गया. सुरक्षाबलों प्रदर्शनकारी छात्रों को खदेड़ा, अब मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल और सेना को बुलाया गया है.
सोनम वांगचुक के नेतृत्व में चल रहा प्रदर्शन
लद्दाख को पूर्ण राज्य और छठी अनुसूची में शामिल करने के लिए शिक्षा सुधारक और समाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के समर्थन में आंदोलन तेज हुआ है. उनके अनशन का आज 15वां दिन है. लेह एपेक्स बॉडी ने पहले ही साफ कर दिया गया है कि जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक अनशन जारी रहेगा. संगठन ने केंद्र सरकार से तुरंत बैठक बुलाने की मांग की है और साथ ही चेतावनी भी दी कि जनता का धैर्य अब जवाब दे रहा है.
गृह मंत्रालय ने अगले दौर की बातचीत के लिए 6 अक्टूबर की तारीख तय की है. लेह एपेक्स बॉडी के सह-अध्यक्ष चेरिंग दोरजे ने कहा कि सरकार को स्पष्ट कर दिया है कि समझौता होने तक भूख हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने कहा, ‘हमारा विरोध शांतिपूर्ण है, लेकिन लोगों का धैर्य अब जवाब दे रहा है.
बीजेपी को याद दिलाया अपना वादा
जलवायु कार्यकर्ता और शिक्षक सोनम वांगचुक ने केंद्र सरकार को याद दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने का वादा किया था. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह वादा आगामी पर्वतीय परिषद चुनावों से पहले पूरा होना चाहिए. उन्होंने कहा-अगर सरकार अपना वादा निभाती है, तो लद्दाख उन्हें वोट देगा और विजय दिलाएगा। हमें भरोसा है कि इस बार सार्थक बातचीत होगी.’
ये भी पढ़ें: Sonu Sood: ईडी के सामने पेश हुए अभिनेता सोनू सूद, ऑनलाइन बेटिंग एप केस में होगी पूछताछ