Wednesday, September 24, 2025
HomeNational NewsLadakh Protest: लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को...

Ladakh Protest: लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर लेह में भड़की हिंसा, बीजेपी कार्यालय में लगाई आग, CRPF और पुलिस की गाड़ियों पर पथराव और आगजनी

Ladakh Protest: लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर लेह में बुधवार को प्रदर्शन हिंसक हो गया। बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और CRPF पर पथराव किया तथा उनकी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। गुस्साई भीड़ ने बीजेपी कार्यालय पर भी हमला कर उसमें आगजनी की।

Ladakh Protest: लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने को लेकर चल रहे आंदोलन ने बुधवार को उग्र रूप ले लिया. प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांग को लेकर आज पूर्ण बंद का ऐलान किया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के झड़प हो गई. जिसमें कई लोग घायल हो गए. गुस्साई भीड़ ने CRPF की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं बीजेपी कार्यालय पर भी हमला कर दिया.

बीजेपी कार्यालय पर हमला

बड़ी संख्या में छात्रों की भीड़ ने बीजेपी कार्यालय पर हमला कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और बीजेपी कार्यालय को आग लगा दी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

CRPF के वाहन को लगाई आग

प्रदर्शन के दौरान छात्र और पुलिस-CRPF के बीच झड़प हो गई. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने CRPF की गाड़ी में आग लगा दी जिससे तनाव काफी बढ़ गया. सुरक्षाबलों प्रदर्शनकारी छात्रों को खदेड़ा, अब मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल और सेना को बुलाया गया है.

सोनम वांगचुक के नेतृत्व में चल रहा प्रदर्शन

लद्दाख को पूर्ण राज्य और छठी अनुसूची में शामिल करने के लिए शिक्षा सुधारक और समाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के समर्थन में आंदोलन तेज हुआ है. उनके अनशन का आज 15वां दिन है. लेह एपेक्स बॉडी ने पहले ही साफ कर दिया गया है कि जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक अनशन जारी रहेगा. संगठन ने केंद्र सरकार से तुरंत बैठक बुलाने की मांग की है और साथ ही चेतावनी भी दी कि जनता का धैर्य अब जवाब दे रहा है.

गृह मंत्रालय ने अगले दौर की बातचीत के लिए 6 अक्टूबर की तारीख तय की है. लेह एपेक्स बॉडी के सह-अध्यक्ष चेरिंग दोरजे ने कहा कि सरकार को स्पष्ट कर दिया है कि समझौता होने तक भूख हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने कहा, ‘हमारा विरोध शांतिपूर्ण है, लेकिन लोगों का धैर्य अब जवाब दे रहा है.

बीजेपी को याद दिलाया अपना वादा

जलवायु कार्यकर्ता और शिक्षक सोनम वांगचुक ने केंद्र सरकार को याद दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने का वादा किया था. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह वादा आगामी पर्वतीय परिषद चुनावों से पहले पूरा होना चाहिए. उन्होंने कहा-अगर सरकार अपना वादा निभाती है, तो लद्दाख उन्हें वोट देगा और विजय दिलाएगा। हमें भरोसा है कि इस बार सार्थक बातचीत होगी.’

ये भी पढ़ें: Sonu Sood: ईडी के सामने पेश हुए अभिनेता सोनू सूद, ऑनलाइन बेटिंग एप केस में होगी पूछताछ

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular