Bangladesh Violence: बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़क गई. दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व करने वाले इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की गुरुवार रात सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई. पिछले सप्ताह अज्ञात बंदूकधारियों ने हादी के सिर में गोली मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. और 18 दिसंबर को उनकी मौत हो गई. उनकी मौत की खबर आने के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा भड़क उठी.

अखबारों के ऑफिसों को किया आग के हवाले
प्रदर्शनकारियों ने ढाका समेत कई शहरों में आगजनी और पथराव किया. कई गाड़ियों में आग लगा दी. ढाका में बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम आलो और डेली स्टार के ऑफिस में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. इसके अलावा भारत के डिप्टी हाईकमिश्रर के घर के बाहर पत्थरबाजी भी की गई. कुछ जगहों पर भारत विरोधी नारे लगने की भी खबरें सामने आई हैं. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने राजशाही में आवामी लीगे के दफ्तर को भी आग के हवाले कर दिया.
VIDEO | Dhaka, Bangladesh: Protesters vandalised the office of the country's largest newspaper, Daily Prothom Alo, amid widespread outrage over the death of Sharif Osman Hadi, spokesperson for the political platform Inquilab Mancha.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 18, 2025
(Full video available on PTI Videos –… pic.twitter.com/6klEh8xj4U
मोहम्मद युनूस ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
बढ़ते तनाव और बिगड़ते हालातों को देखते हुए अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने ढाका में हाई लेवल बैठक बुलाई है. प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के पिता मुजीबुर रहमान के घर को भी आग के हवाले कर दिया. आवामी लीग के कार्यालयों को भी निशाना बनाया गया. अराजक तत्वों ने Chittagong में मौजूद भारतीय असिस्टेंट हाई कमीशन को भी निशाना बनाने की कोशिश की गई. बाद में पुलिस अधिकारियों ने हालात बेकाबू होने से रोक दिया और प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेल दिया.
#WATCH | बांग्लादेश: वीडियो ढाका में प्रोथोम आलो ऑफिस के बाहर से है, जिसे प्रदर्शनकारियों ने जला दिया था। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2025
शेख हसीना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक अहम नेता उस्मान हादी की मौत के बाद, बांग्लादेश में अशांति फैल गई है, और राजधानी ढाका में दो… pic.twitter.com/e9QyWHFJr1
उस्मान हादी के सिर में लगी थी गोली
शरीफ उस्मान हादी को करीब एक सप्ताह पहले ढाका में गोली मारी गई थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 दिसंबर को ढाका के बिजोयनगर इलाके में प्रचार अभियान के दौरान उनके सिर में गोली लगी थी, जिसके बाद से उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी। गंभीर अवस्था में उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए सिंगापुर ले जाया गया और सिंगापुर जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बयान जारी कर उस्मान हादी के निधन की पुष्टि की.
#WATCH | बांग्लादेश: वीडियो ढाका के द डेली स्टार के ऑफिस के बाहर से है, जिसे प्रदर्शनकारियों ने जला दिया था।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2025
शेख हसीना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एक अहम नेता उस्मान हादी की मौत के बाद, बांग्लादेश में अशांति फैल गई है, और राजधानी ढाका में दो अखबारों के ऑफिस में आग लगा दी गई है।… pic.twitter.com/hiUFCTa6ne
एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान
अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज मैं आपके समक्ष अत्यंत दुखद समाचार लेकर आया हूं. ‘जुलाई विद्रोह’ के निडर योद्धा और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी अब हमारे बीच नहीं रहे.’ यूनुस ने हादी के हत्यारों को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई का वादा किया और एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की.

ये भी पढ़ें: VB-G Ram G Bill के विरोध में विपक्षी सांसदों ने डाला डेरा, संसद में रातभर दिया धरना, बिल राज्यसभा से भी हुआ पास




