Friday, December 19, 2025
HomePush Notificationफिर सुलग उठा बांग्लादेश, उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा,...

फिर सुलग उठा बांग्लादेश, उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा, भारत विरोधी नारे लगे, ढाका में प्रमुख अखबारों के दफ्तरों में लगाई आग

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर में मौत के बाद हिंसा भड़क उठी. ढाका सहित कई शहरों में आगजनी और पथराव हुआ. प्रोथोम आलो और डेली स्टार के दफ्तरों में आग लगाई गई, कई गाड़ियां जलाई गईं. भारत के डिप्टी हाईकमिश्नर के आवास के बाहर पथराव और भारत विरोधी नारे भी लगे.

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़क गई. दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व करने वाले इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की गुरुवार रात सिंगापुर के एक अस्पताल में मौत हो गई. पिछले सप्ताह अज्ञात बंदूकधारियों ने हादी के सिर में गोली मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. और 18 दिसंबर को उनकी मौत हो गई. उनकी मौत की खबर आने के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा भड़क उठी.

अखबारों के ऑफिसों को किया आग के हवाले

प्रदर्शनकारियों ने ढाका समेत कई शहरों में आगजनी और पथराव किया. कई गाड़ियों में आग लगा दी. ढाका में बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम आलो और डेली स्टार के ऑफिस में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. इसके अलावा भारत के डिप्टी हाईकमिश्रर के घर के बाहर पत्थरबाजी भी की गई. कुछ जगहों पर भारत विरोधी नारे लगने की भी खबरें सामने आई हैं. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने राजशाही में आवामी लीगे के दफ्तर को भी आग के हवाले कर दिया.

मोहम्मद युनूस ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

बढ़ते तनाव और बिगड़ते हालातों को देखते हुए अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने ढाका में हाई लेवल बैठक बुलाई है. प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के पिता मुजीबुर रहमान के घर को भी आग के हवाले कर दिया. आवामी लीग के कार्यालयों को भी निशाना बनाया गया. अराजक तत्वों ने Chittagong में मौजूद भारतीय असिस्टेंट हाई कमीशन को भी निशाना बनाने की कोशिश की गई. बाद में पुलिस अधिकारियों ने हालात बेकाबू होने से रोक दिया और प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेल दिया.

उस्मान हादी के सिर में लगी थी गोली

शरीफ उस्मान हादी को करीब एक सप्ताह पहले ढाका में गोली मारी गई थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 दिसंबर को ढाका के बिजोयनगर इलाके में प्रचार अभियान के दौरान उनके सिर में गोली लगी थी, जिसके बाद से उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी। गंभीर अवस्था में उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए सिंगापुर ले जाया गया और सिंगापुर जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बयान जारी कर उस्मान हादी के निधन की पुष्टि की.

एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान

अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज मैं आपके समक्ष अत्यंत दुखद समाचार लेकर आया हूं. ‘जुलाई विद्रोह’ के निडर योद्धा और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी अब हमारे बीच नहीं रहे.’ यूनुस ने हादी के हत्यारों को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई का वादा किया और एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की.

ये भी पढ़ें: VB-G Ram G Bill के विरोध में विपक्षी सांसदों ने डाला डेरा, संसद में रातभर दिया धरना, बिल राज्यसभा से भी हुआ पास

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular