Jhunjhunu News: झुंझुनूं के खेतड़ी थाने में कथित तौर पर हिरासत में युवक की मौत के मामले में परिजनों और रिश्तेदारों ने अपना धरना मंगलवार को भी जारी रखा. जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि परिजनों से बातचीत चल रही है. उन्होंने बताया कि मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं और थाने में क्या हुआ, इसका पता लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से अलग से जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
क्या है पूरा मामला ?
उल्लेखनीय है कि 28 वर्षीय पप्पू राम मीणा को रविवार को चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था और रात में उसकी मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए खेतड़ी थाने के पूरे स्टाफ को सोमवार को हटाकर लाइन हाजिर कर दिया.
थाने के बाहर ग्रामीण दे रहे धरना
पीड़ित परिवार के सदस्य व समुदाय के अन्य लोग थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं. परिजनों ने बताया कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक शव नहीं लिया जाएगा. इसके अलावा पीड़ित परिवार को मुआवजे और आश्रितों नौकरी देने की मांग है.
इसे भी पढ़ें: Shreyas Iyer बने ICC ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’, न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पीछे छोड़ यह खिताब जीता