शिमला, हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार को मंडी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.विक्रमादित्य के साथ उनकी मां एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य एवं हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला भी मौजूद थे.
विक्रमादित्य सिंह ने कही ये बात
सिंह ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि मंडी को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा, जलोड़ी जोत सुरंग का निर्माण रोहतांग सुरंग की तरह किया जाएगा.चंबा का दूरस्थ पांगी क्षेत्र भी सुरंग के माध्यम से जोड़ा जाएगा.मंडी के लोगों के साथ मेरा लंबा और गहरा रिश्ता है, इसे आगे बढ़ाऊंगा.”
कंगना रनौत से है मुकाबला
मंडी लोकसभा सीट से सिंह का मुकाबला अभिनेत्री एवं भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत से है.सिंह ने कांग्रेस की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि पार्टी ने मंडी में आईआईटी, नेरचौक में एक मेडिकल कॉलेज खोला है और कीरथपुर-नेरचौक फोर लेन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.