Sunday, December 22, 2024
Homeखेल-हेल्थIPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को मिला नया बल्लेबाजी कोच, Rahul Dravid के...

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को मिला नया बल्लेबाजी कोच, Rahul Dravid के साथ मिलकर भारत को बना चुके वर्ल्ड चैंपियन

जयपुर, राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को IPL 2025 से पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज विक्रम राठौड़ को अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने की घोषणा की. राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच के रूप में नियुक्त करने के बाद 55 साल के राठौड़ आगामी सत्र के लिए फ्रैंचाइजी की दूसरी बड़ी नियुक्ति है. राठौड़ ने द्रविड़ के मुख्य कोच रहते भारत के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम किया है. उनका कार्यकाल इस साल टी20 विश्व कप के बाद खत्म हुआ जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम चैंपियन बनी थी.

राजस्थान रॉयल्स से जुड़े विक्रम राठौड़

राजस्थान रॉयल्स से जारी बयान के मुताबिक,”राहुल द्रविड़ की मुख्य कोच के तौर पर वापसी के बाद अनुभवी क्रिकेट पेशेवर राठौड़ रॉयल्स की कोचिंग टीम से जुड़ रहे हैं.उन्होंने कहा,”यह एक सफल साझेदारी को फिर से स्थापित करेगा जिसने भारत को उनके कार्यकाल के दौरान तीनों प्रारूपों में रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचाया और देश को इस साल की शुरुआत में ICC पुरुष टी20 विश्व कप 2024 खिताब दिलाया.”

विक्रम राठौड़ का करियर

राठौड़ ने भारत के लिए 6 टेस्ट और 7 एकदिवसीय मैच खेले हैं. उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 33 शतक हैं.वह 2019 से इस साल टी20 विश्व कप तक भारत के बल्लेबाजी कोच थे. इस दौरान उन्होंने ऋषभ पंत, शुभमन गिल और लोकेश राहुल जैसे खिलाड़ियों के विकास में अहम भूमिका निभाई.

राहुल द्रविड़ ने कही ये बात

द्रविड़ ने इस प्रेस रिलीज में कहा, ”विक्रम के साथ कई वर्षों तक करीब से काम करने के बाद मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि उनकी तकनीकी विशेषज्ञता, शांत व्यवहार और भारतीय परिस्थितियों की गहरी समझ उन्हें रॉयल्स के लिए बिल्कुल उपयुक्त बनाती है.”

विक्रम राठौड़ ने कही ये बात

राठौड़ ने कहा कि वह एक बार फिर द्रविड़ के साथ का काम करने और रॉयल्स की सफलता में योगदान देने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ”रॉयल्स परिवार का हिस्सा होना सौभाग्य की बात है. राहुल और अब युवा क्रिकेटरों के प्रतिभाशाली समूह के साथ फिर से काम करने का अवसर बेहद रोमांचक है.मैं टीम के दृष्टिकोण में योगदान देने और रॉयल्स तथा भारत के लिए शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ियों को विकसित करने के हमारे लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments